भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MoMSME) की RAMP (Raising and Accelerating MSME Performance) योजना और मध्य प्रदेश सरकार के MSME विभाग के सहयोग से, मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम (MPLUN), स्टेट नोडल एजेंसी रैम्प, म.प्र. ने राज्य के 55 इंजीनियरिंग व टेक्सटाइल क्षेत्र में कार्यरत इकाइयों के उद्यमियों के लिए कोयम्बटूर व तिरुपुर के इंडस्ट्रियल पार्क का एक्सपोजर विज़िट आयोजित किया। इस यात्रा का उद्देश्य उद्यमियों को उद्योग के लेटेस्टटेक्नोलॉजी, इंडस्ट्री 4.0 तकनीक, प्रबंधन के व्यावहारिक अनुभव, नेटवर्किंग के अवसर और व्यवसाय प्रबंधन में नई जानकारियां प्रदान करना था।
इस विज़िट के लिए उद्यमियों का चयन उनके व्यवसाय व क्षेत्र के आधार पर किया गया, जिनके व्यवसाय में विकास की संभावनाएं थीं। चयन प्रक्रिया पूर्व निर्धारित मानदंडों के आधार पर की गई, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि अधिकतम लाभ उन्हीं उद्यमियों को मिले जो अपने व्यवसाय को अगले स्तर पर ले जाने में सक्षम एवं आकांक्षी हैं।
उद्यमियों ने कोयम्बटूर में रूट इंडस्ट्रीज़, फॉल्कन टूल इंडस्ट्रीज़, कोडिसिया इन्डस्ट्रीअल पार्क व परफेक्ट इंजीनियरिंग का दौरा किया। वहीं तिरुपुर मेंके एम निटवेयर, जया विष्णु क्लोदिंग इंडस्ट्री, एसटी इंडस्ट्रीज़, फ्रेश प्रिन्ट इंडस्ट्रीज़ का दौरा किया। वहां उन्होंने अत्याधुनिक विनिर्माण तकनीकों और बाजार के नए रुझानों के बारे में सीखा।
कोडिसिया इंडस्ट्रीज़ व तिरुपुर इंडस्ट्रीज़ के प्रतिनिधियों ने एक्स्पोज़र विज़िट की पूर्व संध्या नेटवर्किंग इवेंट व डिनर के कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के उद्यमियों को बताया की कैसे इस क्षेत्र ने आज अपने को इंजीनियरिंग व टेक्सटाइल क्षेत्र में अपने को भारत में अग्रणी बनाया है। उन्होंने इनोवेशन, टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन, स्किलिंग आदि के महत्व के विषय में बात की । उन्होंने बताया की दोनों औद्योगिक क्षेत्र मिलाकर करीब 50,000 हजार करोड़ का एक्सपोर्ट करते हैं।
यह यात्रा RAMP योजना के तहत उद्यमियों को नए ज्ञान, नेटवर्किंग अवसर और प्रेरणा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम थी। इस तरह की रणनीतिक पहलों से उद्यमी प्रतिस्पर्धी बाजार में मजबूती से खड़े होने और MSME क्षेत्र के विकास में योगदान देने के लिए तैयार हो सकेंगे ।
MSME विभाग, मध्य प्रदेश सरकार इस पहल के माध्यम से उद्यमियों के लिए एक सकारात्मक माहौल बनाने और राज्य के औद्योगिक परिदृश्य को मजबूत करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता है।
