समामेलित विशेष निधि संग्रहण में आलीराजपुर जिला द्वितीय स्थान पर
दैनिक आगाज इंडिया 24 अप्रैल 2025 भोपाल, राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल की अध्यक्षता में सैनिक कल्याण म.प्र. भोपाल की समामेलित विशेष निधि (एएसएफ) की 24वीं वार्षिक बैठक आज राजभवन में सम्पन्न हुई। सैनिक कल्याण म.प्र. भोपाल द्वारा भारतीय सशस्त्र सेनाओं के सैनिक देश की रक्षा, आंतरिक सुरक्षा और प्राकृतिक आपदाओं में कर्तव्य पालन करते हुए वीरगति को प्राप्त हो जाने पर उनके आश्रितों के कल्याण एवं पुनर्वास से संबंधित आर्थिक सहायता योजनाएँ संचालित की जाती हैं। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए म.प्र. शासन द्वारा जिले को 4 लाख 51 हजार रूपये विशेष निधि संग्रहण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके विपरीत जिला आलीराजपुर द्वारा 7 लाख 32 हजार रूपये की धन राशि एकत्रित की गई। प्रदेश में जिला आलीराजपुर द्वारा सराहनीय योगदान के लिए महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल द्वारा आलीराजपुर कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। समामेलित विशेष निधि संग्रहण में प्रदेश में आलीराजपुर जिला द्वितीय स्थान पर रहा।