दैनिक आगाज इंडिया 24 अप्रैल 2025 खंडवा, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र खण्डवा और लघु उद्योग निगम के तत्वावधान में खण्डवा में गुरूवार को प्रातः 11 बजे कलेक्टोरेट सभागृह में लघु उद्योग भारती के सहयोग एवं रैंप योजनान्तर्गत नवीन तकनीक को अपनाते हुए उद्योगों की कार्य पद्धति में सुधार के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, खण्डवा की प्रबंधक सुश्री सपना विजयकर द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय स्तर पर उद्योगों की कार्यप्रणाली में सुधार एवं विस्तार के लिए रैंप नाम से कार्यशाला का आयोजन संपूर्ण भारतवर्ष में किया गया, जिसके अंतर्गत मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में आयोजित कार्यशाला में एमएसएमई पॉलिसी मास्टर ट्रेनर श्री धनंजय शुक्ला, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र खरगोन द्वारा विभागीय योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। लीन प्रबंधन एवं बौध्दिक संपदा अधिकार(आई.पी.आर.) जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञ श्री आदित्य शर्मा द्वारा जानकारी प्रदान की गई। इसी प्रकार क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के “जीरो डिफेक्ट एवं जीरो इफेक्ट” ट्रेनर श्री प्रफुल्ल द्विवेदी ने जीरो डिफेक्ट एवं जीरो इफेक्ट संबंधी जानकारी दी।
कार्यशाला में चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इण्डस्ट्रीज के सचिव श्री संतोष गुप्ता, कई उद्योगपति एवं नव उद्यमी, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री संजय करोड़ी जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के प्रभारी प्रबंधक श्री अमित दुबे एवं श्री गौरव गेंदर, सहायक प्रबंधक श्री चंचल ठाकरे, श्री अजितेश आर्य एवं नीरज बमनका भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सुदर्शन दुबे, जिला समन्वयक सेडमेप, खरगोन द्वारा किया गया। अंत में आभार जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के प्रभारी प्रबंधक श्री गौरव गेंदर ने माना
