संभाग के सभी जिलों में लगेंगे विशेष प्रिवेंटिव हेल्थ चेकअप शिविर : संभागायुक्त श्री दीपक सिंह।

दैनिक आगाज इण्डिया 24 मई 2025 इंदौर, प्रशासन और अरविंदो अस्पताल के संयुक्त प्रयासों से नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक नई पहल की जा रही है। इसी क्रम में आगामी 5 जून से इंदौर जिले के सभी संजीवनी केंद्रों और शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष संजीवनी प्रिवेंटिव हेल्थ चेकअप शिविर आयोजित किये जाएंगे। इस संबंध में आज संभागायुक्त कार्यालय में अरविंदो अस्पताल की ओर से प्रजेंटेशन दिया गया। बैठक में संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने कहा कि इंदौर संभाग के अधिकांश जिलों में जनजातीय वर्ग की बहुतायात है, जहां लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना आवश्यक है। इस दिशा में संभाग के सभी जिलों में भी विशेष संजीवनी प्रिवेंटिव हेल्थ चेकअप शिविर आयोजित जाये। उन्होंने कहा कि नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध करायी जाये। आवश्यकता होने पर उपचार भी उपलब्ध कराया जाये।
बैठक में अरविंदो अस्पताल के संस्थापक डॉ. विनोद भण्डारी ने बताया कि शिविर में अत्याधुनिक मशीनों से सीबीसी, ईसीजी, फायब्रो स्केन, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेसर, लीवर, मेमोग्राफी, पेपस्मेयर, काल्पोस्कोपी, मोतियाबिंद आदि की नि:शुल्क जांचें की जाएंगी। साथ ही नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श भी दिया जायेगा। शिविर में डॉक्टरों की विशेष टीम रहेगी।

healthcare

Directorate of Health Services, Madhya Pradesh

शेयर करे

Recent News