ऑनलाइन Data Entry पार्ट टाईम जाँब के नाम पर ठगी करने वाले इंदौर के शातिर ठग गिरोह के विरुद्ध क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही

✓ ।

✓मुख्य आरोपी सहित कुल 06 आरोपी जिनमे महिला साथी आरोपी भी गिरफ्तार।

✓आरोपी के द्वारा मुंबई, दिल्ली, पुणे, कानपुर, बाराबंकी, धार सहित देश के विभिन्न राज्यों में सैकडो लोगो के साथ की है ऑनलाइन ठगी की वारदात।

✓आरोपी गैंग के निशाने पर ज्यादातर घरेलू महिलाएं एवं स्टूडेंट थे, जिन्हे पार्ट टाइम जॉब की अवश्यता होती थी उन्हें बनाते थे निशाना।

✓ shine.com और workindia.com कम्पनी के माध्यम से क्लाइंट डाटा प्राप्त करते थे आरोपी गैंग।

✓नामी ब्रांडेड कंपनियों के नाम से मिलते–जुलते नाम की फर्जी वेबसाइट shipmentsoulution.in, metlifeinsurance.in, nationalincomelife.in, nationalincome.in, dataprocessingmanagment.com आदि आरोपी गैंग के द्वारा उक्त कंपनी से होना झूठ बताया जाकर फरियादी से करते थे संपर्क।

✓आरोपी ने फरियादीयो को घर बैठे इंश्योरेंस कंपनी के फार्म संबंधित ऑनलाइन डाटा एंट्री वर्क के नाम से झांसे में लेकर की थी ठगी ।

✓आरोपीगण ऑनलाइन डाटा वर्क में कुछ भी फर्जी गलती निकालकर कोर्ट कार्यवाही करने के नाम से एडवोकेट बताकर करते थे ब्लैकमेल।

✓ आरोपियों ने फरियादी को 40 रू प्रति फार्म की कमाई के हिसाब से हजारों रुपए महीना कमाने का फर्जी लालच देकर ठगे थे लाखो रुपए।

✓आरोपी के कब्जे से देश के विभिन्न राज्यों के 10 हजार लोगो का कॉन्टैक्ट डाटा मिला है जिसको आरोपी के द्वारा वारदात हेतु लोगो से सम्पर्क किया जाना था।

इंदौर कमिश्नरेट में संपत्ति संबंधी, ऑनलाइन जाँब फ्राड,मोबाईल फोन से फर्जी काँल कर ठगी करने की वारदातों, संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने एवं इनकी पतारसी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में इंदौर शहर में ऑनलाइन जाँब फ्राड,मोबाईल फोन से फर्जी काँल कर ठगी करने कि अपराधों पर अंकुश लगाने एवं घटनाओं की पतारसी कर ऐसे शातिर ठगो की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तारतम्य में इन अपराधों में संलिप्त आरोपियों पर कार्यवाही हेतु अपराध शाखा की टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसी अनुक्रम में *(1).दिल्ली की फरियादी लक्ष्मी यादव, (2).कानपुर (यूपी) के फरियादी ध्रुव प्रसाद शर्मा, (3).बाराबंकी(यूपी) के फरियादी प्रियांशु प्रसाद, (4).जिला धार(एम.पी) के फरियादी खुशी के द्वारा अपराध शाखा इंदौर में शिकायत की गई थी, जिसमे फरियादी ने बताया कि उसके द्वारा ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब आरोपी कंपनियों ने संपर्क कर घर बैठे डाटा एंट्री कार्य करने पर प्रत्येक पेज के 40 रू के हिसाब से पैसे देने के नाम से अलग–अलग तरह के झूठ बोलकर निश्चित अवधि टास्क बेस कार्य करने के नाम से लाख 01 लाख 08 हजार 400 रुपए की ठगी की गई ।*

उक्त शिकायत पर थाना अपराध शाखा में अपराध धारा 409, 420, 384 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

जिसमे क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल के द्वारा तकनीकी जानकारी निकलते हुए मुख्य आरोपी (1). मृदुल शर्मा पिता शैलेंद्र निवासी कृष्णबाग कॉलोनी, 60 फीट एयरपोर्ट रोड, इंदौर(2). रोहन पंवार पिता – मानसिंह पंवार निवासी प्रजापत नगर इन्दौर स्थायी पता- नेपानगर बुराहनपुर ,(3). सौरभ गोशर निवासी रेलेव कॉलोनी रिजर्वेशन ऑफिस छोटी ग्वालटोली इन्दौर, (4).अमन मालवीय पिता दुर्गेश मालवीय निवासी देवी इन्दिरा नगर पलासिया इन्दौर, (5).रितिक भाटी पिता दिलिप पता-एमरॉल्ड ग्रीन अहरनिया खेडी महू,(6).महिला आरोपी किरण सिंह पिता राजमणि सिंह निवासी एम.आर 10 एलोन कॉलोनी इंदौर को पकड़ा । *आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करने पर बताया कि आरोपियों ने आरोपियों ने shine.com और workindia.com कम्पनी के माध्यम से क्लाइंट डाटा प्राप्त कर एवं आरोपी गैंग फर्जी वेबसाइट shipmentsoulution.in, metlifeinsurance.in, nationalincomelife.in, nationalincome.in, dataprocessingmanagment.com आदि कंपनी से है, कॉल पर झूठ बताकर फरियादी से करते थे संपर्क और उनको ऑनलाइन घर बैठे डाटा एंट्री वर्क करने के नाम से झांसे में लेकर टास्क बेस कार्य को निर्धारित अवधि में करके 40 रू प्रति फार्म के हिसाब से हजारों रुपए महीने की कमाई का झांसा देकर डाटा एंट्री में कुछ भी फर्जी गलती निकलते हुए टास्क निर्धारित अवधि में नहीं करने पर कोर्ट कार्यवाही करने के नाम से फर्जी एडवोकेट बनकर ब्लैकमेल करते हुए , फरयादियो से लाखो रू की धोखाधडी करना स्वीकारा एवं आरोपी के द्वारा मुंबई, दिल्ली, पुणे, कानपुर, बाराबंकी, धार सहित देश के विभिन्न राज्यों में सैकडो लोगो के साथ इसी तरह से वारदात करना कबूल किया।*

आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम द्वारा गिरफ्तार करके विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम