✓
✓आरोपी के कब्जे से 01 कार बरामद ।
✓ आरोपी द्वारा अपने साथियों के माध्यम से अन्य राज्य से चोरी की कार इंदौर बुलाकर, नंबर बदलकर चलता था कार।
✓आरोपी चोरी की कार का चालाकी से इंजिन व चेसिज नंबर चेंज कर, एक्सीडेंट कार का नंबर लगाकर चलता था चोरी की स्विफ्ट कार ।
इंदौर – शहर में चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी आदि की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्रवाई के निर्देश वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में थाना क्राईम ब्राँच पुलिस इन्दौर को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि चोरी की एक स्विफ्ट कार पर हाईकोर्ट एडवोकेट का मोनो लगाकर घूमने वाले आरोपी अन्य राज्य से गाड़ी चुराकर लाया है जिसने चोरी की स्विफ्ट कार पर एक्सीडेंट गाड़ी का नंबर लगा रखा है , जिस पर क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम ब थाना एमजी रोड ने मुताबिक योजना के उक्त आरोपी को पकडा जिसका नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम (1)सलीम पिता लाल मोहम्मद निवासी , नयापुरा इन्दौर का होना बताया ।
आरोपी सलीम से पुछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि मैं और मेरादोस्त 6 साल पहले पोलो ग्राउंड तरफ जा रहे थे की एक गोडाउन मैं एक स्विफ्ट कार एक्सीडेंट हुई पड़ी थी, जिसका हम इंजिन नंबर का फोटो मोबाइल से खींच कर लाए जो किसी दिनेश दवे के नाम की थी जिसका एक्सीडेंट हुआ था, उक्त वाहन के रजिस्ट्रेशन की फोटो कॉपी हमने आरटीओ वेबसाइड से निकलवा कर, हरियाणा में साथी परिचित को दी थी फिर साथियों ने ने एक स्विफ्ट कार हुबहू हरियाणा से चोरी की बुलाकर चोरी की स्विफ्ट कार पर एक्सीडेंट पड़ी दिनेश दवे की एमपी 09 सीडी 2823 का नंबर, चोरी की स्विफ्ट कार पर डलवा कर इस कार को पिछले 6 साल से चला रहा था पुलिस चेक नहीं करे इसलिए मेने हाईकोर्ट एडवोकेट का मोनो लगा लिए था।
उक्त वाहन आरोपी से बरामद किया गया थाना एमजी रोड पर अपराध धारा 465,473 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया ।