▫️ ।
▫️आरोपीयो से चोरी की 08 मोटर साइकिले कीमती 4 लाख रुपए का मशरूका जप्त ।
आरोपी लूट के प्रकरण में था 6 माह से फरार । आरोपीयो पर पूर्व से है लगभग एक दर्जन अपराध।
▫️आरोपी नशे की पूर्ति करने के लिए करते थे चोरी ।
▫️आरोपीयो से पूछताछ में अन्य वारदातों के खुलासा होने की संभावना ।
इन्दौर – शहर में वाहन चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने एवं इनमे लिप्त आरोपियों की पतारसी कर गिरफ्तार करने एवं माल़ मशरूका जप्त करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिए गए है।
इसी कड़ी में पुलिस थाना खजराना पर दिनांक 22.11.23 को फरियादी ने थाना आकर रिपोर्ट की, की मैंने अपनी मोटरसाइकिल अपनी दुकान के बाहर कनाडिया रोड पर खड़ी कर दी थी, कुछ समय बाद देखा तो मेरी गाड़ी रखे स्थान पर नहीं थी। कोई अज्ञात बदमाश मेरी उक्त मोटरसाइकिल सीडी डिलक्स को चुरा कर ले गया। जिस पर थाना खजराना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था
इस तारतम्य में थाना प्रभारी खजराना उमराव सिंह द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी कर कार्यवाही हेतु खजराना थाना की पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। इस दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली की दरगाह मैदान शौचालय के पास में दो लड़के एक सीडी डिलक्स गाड़ी काले रंग की को सस्ते दामों पर बेचने के लिए खड़े हैं। वह गाड़ी चोरी की है पुलिस टीम द्वारा दरगाह मैदान के आसपास अपनी उपस्थिति को छुपाते हुए घेराबंदी कर दो लड़कों को एक सीडी डिलक्स गाड़ी सहित पकड़ा। जिनसे उक्त गाड़ी के संबंध में पूछताछ करते हैं आरोपियों द्वारा उक्त गाड़ी को कनाडिया रोड से चोरी करना कबूल किया आरोपियों से पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपियों से चोरी की अन्य 08 मोटरसाइकिल कीमती करीबन 4,00,000 रुपए की बरामद की गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से अन्य वारदात के बारे में भी पूछताछ की जा रही है जिनसे अन्य घटनाएं भी खुलासा होने की संभावना है।
आरोपी आसिफ खान उर्फ पड़ी की लूट की वारदात मे लगातार तलाश की जा रही थी जो की थाना खजराना के अपराध क्रमांक 481/23 धारा 392 भादवी में 6 माह से फरार चल रहा था जिस संबंध में भी आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई l
आरोपी हाशिम अली के विरुद्ध भी माननीय न्यायालय से दो स्थाई वारंट जारी थे जिस संबंध में आरोपी पर विधि कार्रवाई पूर्ण की गई
नाम पता आरोपीगण
१- हाशिम अली निवासी दरगाह मैदान खजराना इंदौर
२ आसिफ खान उर्फ पड़ी निवासी गांधीग्राम खजराना इंदौर
आरोपी नशा करने के आदी है जो कि नशे की पूर्ति को पुरा करने के लिए चोरी /लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे आरोपी हाशिम अली पर कुल 14 अपराध चोरी/नकबजनी के पंजीबद्ध है आरोपी पर पूर्व मे थाना खजराना, कनाडिया,पलासिया पर अपराध पंजीबद्ध है । तथा आरोपी आसिफ उर्फ पडी पर कुल 09 अपराध विभिन्न धाराओ मे पंजीबद्ध है ।
आपराधिक रिकार्ड
हाशिम अली निवासी दरगाह मैदान खजराना इंदौर
क्र अपराध क्रमांक धारा थाना
1 800/18 379 भादवि खजराना
2 846/18 379 भादवि खजराना
3 872/18 379 भादवि खजराना
4 1134/19 457,380 भादवि खजराना
5 45/21 454,380 भादवि खजराना
6 427/21 457,380 भादवि खजराना
7 1133/21 454,380 भादवि खजराना
8 923/22 379 भादवि खजराना
9 1154/22 457,380 भादवि खजराना
10 1158/22 401 भादवि खजराना
11 176/23 399,402 भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट खजराना
12 614/23 379 भादवि खजराना
13 923/23 379 भादवि खजराना
14 472/23 379 भादवि खजराना
आसिफ उर्फ पडी निवासी गाँधी ग्राम खजराना इंदौर
क्र अपराध क्रमांक धारा थाना
1 – 805/15 294,323,506,34 खजराना
2 – 721/18 25 आर्मस एक्ट खजराना
3 – 1038/18 34 आबकारी एक्ट खजराना
4 – 935/19 8/27 खजराना
5 – 221/20 25 आर्मस एक्ट खजराना
6 – 931/21 34 आबकारी एक्ट खजराना
7- 1152/22 34 आबकारी एक्ट खजराना
8 – 1177/22 34(1),49(ए) आबकारी एक्ट खजराना
9 – 481/23 392 भादवि खजराना
उक्त सराहनीय कार्य को करने में थाना प्रभारी खजराना श्री उमराव सिंह एवं उनकी टीम स. उ.नि. गंगाराम कनासे, प्रधान आरक्षक जिशान अहमद, लोकेंद्र सिंह,रवि भार्गव,धर्मेंद्र सिंह, आरक्षक शशांक चौधरी, पंकज मीणा की सराहनीय भूमिका रही ।