दैनिक आगाज इंडिया 24 नवंबर 2024 इंदौर कृषि विभाग द्धारा निरीक्षण के दौरान मेसर्स द्वारा अवैध रूप से विभिन्न कंपनियों के नाम से कीटनाशक औषधियों का निर्माण कर विक्रय किया जाना पाया गया । इसके अतिरिक्त कई माइक्रो न्यूट्रियेंट उर्वरकों का भी निर्माण एवं विक्रय किया जाना पाया गया । जिसकी अनुमति उर्वरक अनुज्ञप्ति में नही पायी गई । जिला स्तरीय गुण नियंत्रण दल में सहायक, संचालक कृषि श्री संदीप यादव , श्री विजय जाट , जिला उर्वरक / कीटनाशी निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह तोमर तथा कृषि विकास अधिकारी श्री सी . एल . मालवीय उपस्थित थे ।अत : मेसर्स गो ग्रीन क्राप केयर 227/1/1 , एस . आर . कम्पाउण्ड लसुडिया मोरी देवास नाका इंदौर के संचालक श्री मुकेश सोनी के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता ( बी एन एस ) 2023 की धारा 318 ( 4 ) , कीटनाशी अधिनियम 1968 एवं उर्वरक ( नियंत्रण ) आदेश 1985 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत पुलिस थाना लसुडिया मोरी जिला इंदौर में दिनांक 21/11/2024 को एफ . आई . आर . दर्ज कराई गई है ।