द
ैनिक आगाज इंडिया 24 dec 2024 इंदौर,
इंदौर में डायमंड व ज्वेलरी के शौकीनों के लिए 15 दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ देश की प्रख्यात उद्योगपति ऋतु केडिया के हाथों हुआ। केड़िया ग्रुप ऑफ कम्पनीज की चेयर पर्सन होने के साथ ही कई सामाजिक संगठनों की अध्यक्ष भी है ऋतु केड़िया जो बच्चो, महिलाओ की शिक्ष व स्वास्थ्य के लिए काम करेती है,भारतीय बैटमिंटन एसोसिएशन स्पर्द्धा की विजेता होने के साथ ही फेमिना मिस इंडिया की भी विजेता रह चुकी है।
तो जाहिर सी बात है इतना बड़ा नाम और कद की शख्सियत जब किसी के शुभ कार्य मे अपना कीमती समय दे रही है तो निश्चित ही निवेशकों ओर किशना शोरूम को लाभ मिलेगा। प्रदर्शनी में जेवलरी में नए डिजाइन डिमांड के नए सेट देख ऋतु केड़िया ने किशना शोरूम की तारीफ की, तो देर न करे जल्द पहुँचे शहनाई रेसिडेंसी ओर घर ले जाए अपनी पसंद के हीरे,जेवलरी , 02 शहनाई रेजीडेंसी होटल अमर विलास के सामने दिनांक 22 दिसम्बर से 5 जनवरी तक चलने वाली इस एक्सबिशन में निवेशकों को , नई नई डिजाइन की जेवलरी पहनने वालो व हीरे के शौकीनों को निश्चित ही संतुष्टि का भाव मिलेगा।