ऑन डिमांड चार पहिया वाहन चुराने वाला, अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह, पुलिस थाना जूनी इंदौर की गिरफ्त में।*

*गिरोह से चोरी की 4 ईको कार एवं 1 वैगन-आर कार सहित 05 चार पहिया वाहन बरामद।*● *400 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाल, पुलिस पहुँची आरोपी तक।*दैनिक आगाज इंडिया 24 dec 2024 इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री सन्तोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह द्वारा शहर में वाहनों की चोरी पर नियंत्रण लगाने एवं चोरी गये वाहनों की पतारसी के संबंध में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री ऋषिकेश मीणा, अति. पुलिस उपायुक्त के द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग जूनी इन्दौर श्री देवेन्द्र सिंह धुर्वे एवं थाना प्रभारी जूनी इन्दौर निरीक्षक अनिल गुप्ता को गंभीरता से चोरी गई कारो की बरामदगी हेतु एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
पुलिस थाना जूनी इन्दौर क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 29.10.2024 की दरमियानी रात में खातीवाला टैंक इन्दौर पर फरियादी मुफद्दल हुसैन पिता कुरबान हुसैन की ईको कार क्रमांक MP 09 WF 9234 एवं दिनांक 21.12.2024 को खातीवाला टैंक इन्दौर से फरियादी महेश प्रेमचंदानी की ईको कार क्रमांक MP09 CZ 5027 को अज्ञात आरोपी के द्वारा चोरी कर लिये जाने की घटना घटित होने पर थाना जुनी इन्दौर अन्तर्गत अज्ञात आरोपीगणों के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर थाना जूनी इन्दौर के द्वारा अज्ञात आरोपी एवं चोरी गई कारों की पतारसी करना प्रारम्भ किया गया।
इसी दौरान दिनांक 25.11.2024 को थाना आजाद नगर क्षेत्रांतर्गत अरिहन्त गैस गौडाउन के पास ईको कार क्रमांक MP 09 ZD 2094 एवं थाना एमआईजी क्षेत्रान्तर्गत से दिनांक 20.10.2024 को बर्फानी धाम के पास एक ईको कार क्रमांक MP09 WE 1175 भी अज्ञात आरोपी के द्वारा चोरी कर ली गई थी । शहर में एक जैसी कारो की सिलसिले वार बढ़ती चोरी की घटना पर पुलिस कमिश्नर इन्दौर एवं अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीयों के द्वारा संज्ञान लिया जाकर प्रभावी कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी जूनी इन्दौर निरीक्षक अनिल गुप्ता को निर्देशित किया जाकर टीम का गठन किया गया । चोरी शुदा वाहनों और आरोपीयों की पतारसी छानबीन करते हुए घटना स्थल सहित संबंधित स्थानों के 400 से अधिक सी.सी.टी.वी. कैमरो को खंगाला गया, तकनिकी साक्ष्य सहित मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया । जिस पर थाना जूनी इन्दौर पुलिस टीम को मुखबीरों से सटीक जानकारी प्राप्त होने पर दिनांक 23.12.2024 को शालीमार गार्डन के पास ईको कारो को बेचने के लिए ग्राहको की तलाश में कार लेकर घूम रहे संदिग्धों की सूचना तस्दीकी किये जाने पर पुराने वाहन चोर *(1) नईम उर्फ नवाब खान उम्र 40 साल निवासी सिकन्दराबाद कालोनी खजराना इन्दौर (2) ईकरार हुसैन उम्र 55 साल निवासी अहमद नगर खजराना इन्दौर* को अभिरक्षा में लेकर विस्तृत पूछताछ किये जाने पर इन्दौर शहर से चोरी की गई कारो को कार क्रमांक (1) MP09CZ 5027, (2) MP 09 WF 9234, (3) MP WE 1175, (4) MP 09 ZD 2094, (5) MP 11 CC 3669 को हाजी अब्बास शाह निवासी खजराना की डिमांड पर कारो की चोरी करना एवं नये ग्राहको को चोरी की कारे बेचना बताया ।
हाजी अब्बास शाह अपने साथी नईम एवं इकरार हुसैन निवासी खजराना के साथ मिलकर कारो को चोरी कर राज्य के बाहर गुजरात में बेचे जाने की योजना भी बनाई एवं गुजरात में वाहन बेचे गये ।
जूनी इन्दौर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किये गये वाहन चोर पूर्व में भी थाना हीरा नगर में वर्ष 2019 एवं घाटाबिल्लोद जिला धार में वाहन चोरी के अपराध में गिरफ्तार हो चुके हैं चोरी के वाहन खरीदने वाले *गुलरेज शेख निवासी नंदनवन कालोनी* को भी पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर बरामदगी की जा रही हैं । गिरफ्तार किये गये आरोपीयों से अभी तक पुलिस के द्वारा 4 ईको कार एवं 1 वैगन आर कार बरामद की गई हैं बरामद किये गये वाहनो की कीमत करीब 20 लाख रुपये हैं । आरोपीयो से और भी वाहनो की बरामदगी हेतु आरोपीयो का पुलिस रिमांड लिया जा रहा हैं एवं फरार आरोपी हाजी अब्बास की गिरफ्तारी होने पर चोरी हुए अन्य वाहनों की बरामदगी की जायेगी । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जूनीइन्दौर निरी. अनिल कुमार गुप्ता, उनि सतीष गर्ग, सउनि राजू ठाकरे, प्रआर.मुकेश गायकवाड़, विजय कुशवाह, रामप्रसाद बामने, आरक्षक श्याम मालवीय, योगेश जाट, कुंदन चौहान, त्रिलोक सिंह, रामकेश दांगी की सराहनीय भूमिका रही ।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इंदौर नगर निगम में मास्टर प्लान सड़कों के निर्माण कार्य में तेजी लाने हेतु बैठक

दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 5 फरवरी 2025। राज्यों की विशेष सहायता योजना के अंतर्गत केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से 460 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली मास्टर प्लान सड़कों के निर्माण कार्य को गति देने के लिए जनकार्य प्रभारी श्री राजेंद्र राठौर जी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

यातायात को सुगम बनाने हेतु जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई

कार्रवाई के दौरान 2 ट्रक सामान जप्त किया गया, 20 से अधिक टीन-शेड हटाए दैनिक आगाज इंडिया दिनांक 5 फरवरी 2025। कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने हेतु जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन एवं पुलिस बल द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इन्दौर विकास प्राधिकरण संचालक मण्डल की बैठक श्री दीपक सिंह, संभागायुक्त सह अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

दैनिक आगाज इंडिया 5 फरवरी 2025 इन्दौर  इंदौर विकास प्राधिकरण संचालक मण्डल की बैठक आज दिनांक 05.02.2025 को श्री दीपक सिंह, संभागायुक्त सह अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में श्री आशीष सिंह, कलेक्टर इन्दौर, श्री विरेन्द्र पटेल, वन मंडलाधिकारी, श्री सी.एस. खरत मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग इन्दौर, श्री सुनिल उदिया, अधीक्षण यंत्री,

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को विभिन्न शाखाओं का सौंपा गया प्रभार।

दैनिक आगाज इंडिया 5 फरवरी 2025 इंदोर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को विभिन्न शाखाओं का कार्य सौंपा है।जारी आदेश के अनुसार संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत श्रीवास्तव को धार्मिक न्यास एवं देवस्थान वक्फ बोर्ड, विभागीय जांच, शिकायत शाखा,

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इंदौर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लाइव रहकर किया, लोगों की सायबर सुरक्षा संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान ।

इंस्टाग्राम पर लाइव रहकर, एडीश्नल डीसीपी क्राइम ने महिला संबंधी सायबर क्राइम से बचने के लिए बताए जरूरी टिप्स और विभिन्न सवालों के जवाब देकर किया जागरूक । दैनिक आगाज इंडिया 5 फरवरी 2025 इंदौर- सायबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, मध्यप्रदेश पुलिस के “सेफ

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

मानसिक स्वास्थ्य संबंधी शिकायतों के निवारण में टेलीमैनश ने मध्य प्रदेश में 1 लाख कॉल का मील का पत्थर पार किया, 24 घंटे उपलब्ध फ्री हेल्पलाइन 14416 .

दैनिक आगाज इंडिया 5 फरवरी 2025 इंदौर ,   मध्य प्रदेश में टेलीमैनश ने अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के चलते 1 लाख कॉल का महत्वपूर्ण आंकड़ा छू लिया है। साथ ही, 24 घंटे उपलब्ध फ्री हेल्पलाइन 14416x के माध्यम से, यह संस्था मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए व्यापक परामर्श सेवाएँ प्रदान कर रही

Read More »

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम