मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आष्टा में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित

  • मुख्यमंत्री डॉ यादव ने वर-वधुओं को दिया आर्शीवाद
  • सामूहिक विवाह सम्मेलन में 991 वर-वधु परिणय सूत्र में बंधे
  • सम्मेलन में 793 बेटियों का विवाह और 198 बेटियों का हुआ निकाह
  • दैनिक आगाज इंडिया 25 फरवरी 2025 भोपाल सम्मेलन में हितग्राहियों को प्रदान किए गए 49 हजार रूपये के चेक मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के अन्तर्गत आष्टा में सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में 991 जोड़ विवाह सूत्र में बंधे, जिसमें 793 जोड़ों का विवाह तथा 198 जोड़ों को निकाह संपन्न हुआ। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वर्चुअल शामिल होकर वर-वधुओं को आर्शीवाद दिया तथा उनके सुखद भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास की भावना के आधार पर समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। कार्यक्रम में विधायक श्री गोपाल सिंह इंजिनियर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रचना सुरेंद्र मेवाड़ा, आष्टा जनपद अध्यक्ष श्रीमती दीक्षा सोनू गुणवान सहित कलेक्टर श्री बालागुरू के ने सभी नव दंपत्तियों को भावी जीवन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक श्री गोपाल सिंह इंजिनियर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। गरीब परिवार की बेटियों का विवाह धूमधाम से हो सके इसके लिए सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना चलाई जा रही है। इस योजना ने गरीब माता-पिता को बेटी के विवाह की चिंता से मुक्त कर दिया है। सरकार की अनेकों ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं, जिनका लाभ आमजन को मिल रहा है। इस अवसर पर उन्होंने हितग्राहियों को 49 हजार रूपये के चेक भी प्रदान किए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने नव दंपत्तियों भावी जीवन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आमजन के कल्याण के लिए चलाई जा रही हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंचाने के लिए पूरी गंभीरता के साथ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन निरंतर कार्य करेगा। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नरेंश मेवाड़ा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री जीवन सिंह मंडलोई, पूर्व विधायक श्री रघुनाथ मालवीय, श्री रायसिंह मेवाड़ा, एसडीएम श्रीमती स्वाति मिश्रा, जनपद सीईओ श्री अमित व्यास सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

आगामी त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए, इंदौर पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का अभ्यास।

कानून व्यवस्था की किसी भी अप्रिय स्थिति पर नियंत्रण हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश। जनहित पॉलिटिक्स इंदौर – दिनांक 11 मार्च 2025- आगामी त्यौहार होली, रंगपंचमी, ईद आदि एवं कानून व्यवस्था तथा किसी अप्रिय स्थिति में पुलिस बलवा ड्रिल सामग्री से सुसज्जित होकर हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें, इसी को मद्देनजर रखते

Read More »