कलेक्टर श्री गुप्ता की अध्यक्षता में अशासकीय शालाओं के संचालकों की बैठक संपन्न
दैनिक आगाज इंडिया 25 फरवरी 2025 खंडवा ,कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले की समस्त अशासकीय शालाओं की बैठक आयोजित की गई।बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि कक्षावार बुक लिस्ट को डीपीसी आफिस में जमा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पुस्तकों की लिस्ट को शाला के डिस्पले बोर्ड पर चस्पा किया जाये। उन्होंने कहा कि यथासंभव एनसीईआरटी की पुस्तकों का उपयोग किया जाये। यदि किसी विशिष्ट विषय पर सामग्री की आवश्यकता है, तो प्रसिद्ध प्रकाशन की पुस्तक जो आसानी से उपलब्ध हो, का उपयोग किया जाये।।उन्होंने कहा कि पहली कक्षा व इससे पूर्व की कक्षाओं में कंप्यूटर साइंस की कक्षा संचालित न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये। कॉपी पर कोई विशेष कवर लगाना अनिवार्य ना हो एवं कवर पर किसी शाला का नाम न हो ।उन्होंने कहा कि सेट बनाकर पुस्तकें न दी जाएं। पालकों एवं विद्यार्थियों द्वारा जितनी पुस्तक माँगी जा रही हों, उतनी ही दी जायें।पूरा सेट ख़रीदने के लिए उन्हें बाध्य ना करें।साथ ही पुस्तकों के साथ अनावश्यक सामग्री ना दी जाये।उन्होंने विद्यार्थियों के लिए अधिकतम दो गणवेश ही रखने के लिए कहा।साथ ही कहा कि बैग का वजन शासन के निर्देशानुसार हो यह सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने इन सभी बिंदुओं का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए तथा पालन नहीं करने पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही। बैठक में ज़िला शिक्षा अधिकारी श्री पी.एस. सोलंकी ने कहा कि शालाओं में ड्रेस कोड कम से कम 03 वर्षों के लिए हो।फीस वृद्धि शासन के निर्देशानुसार हो एवं अधिक न हो, फीस वृद्धि के पूर्व पालकों को सूचित करें।उन्होंने कहा कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार कक्षानुरूप उस ही आयु के बच्चों को प्रवेश दिया जाये।उन्होंने कहा कि फीस की जानकारी 31 मार्च 2025 तक समस्त स्कूल अपनी वेबसाइट पर अपलोड करें। इस दौरान ज़िला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा सहित समस्त एपीसी, बीईओ, बीआरसी व बीएसी उपस्थित थे।