45 दिवसीय महाकुंभ में आज अंतिम स्नान
———————————-
महाकुंभ न जा सके,तो घर पर ही पवित्र जल से स्नान
———————————-
दैनिक आगाज इंडिया 25 फरवरी 2025 इन्दौर।प्रयागराज महाकुंभ जाने में असमर्थ श्रद्धालुओं को गंगा,यमुना और सरस्वती त्रिवेणी संगम का पवित्र जल लाकर बोतलों में पैक कर घर-घर निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। भाजपा नेता शैलेन्द्र महाजन,धीरेंद्र सक्सेना ने बताया की महाकुंभ सनातन आस्था का महापर्व जिसमें देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं गंगा,यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर पुण्यलाभ लिया। 13 जनवरी से शुरू आज 26 फ़रवरी को अंतिम स्नान होगा।इस 45 दिवसीय महाकुंभ में उम्र,स्वास्थ्य,भीड़,चक्काजाम,हादसो आदि अलग-अलग करणों से जो प्रयागराज जाकर संगम में डुबकी लगाकर धर्म लाभ न ले पाए हो,उनके लिए प्रयागराज महाकुंभ से पवित्र जल लेकर आए और संविद नगर शिवमंदिर पर पंडित भवानीशंकर शास्त्री द्वारा पवित्र त्रिवेणी जल से जलाभिषेक पूजा कर घर घर जाकर निःशुल्क त्रिवेणी जल की बोतल का वितरण शुरू किया।
श्री महाजन ने बताया की प्रयागराज महाकुंभ के पावन अवसर पर गंगा,यमुना और सरस्वती त्रिवेणी का जल हिंदू धर्म में विशेष धार्मिक व आध्यात्मिक महत्व रखता है।इसे पवित्र और मोक्षदायी माना जाता है।प्रयागराज से त्रिवेणी संगम का जल मंगाया और वह संविद नगर में घर घर जाकर वितरित किया जा रहा है,जिससे सपरिवार घर पर ही संगम जल से स्नान कर धर्म व पुण्यलाभ ले सके।
इस दौरान तीरथपाल यादव, दीपक ठाकुर,पवन भार्गव,रमन व्यास,पंडित रामाशंकर तिवारी,मनोज अग्निहोत्री,मनीष सोनकर आदि मोजूद थे।