प्रयागराज महाकुंभ गंगा,यमुना और सरस्वती त्रिवेणी जल का घर-घर वितरण———————————


45 दिवसीय महाकुंभ में आज अंतिम स्नान
———————————-
महाकुंभ न जा सके,तो घर पर ही पवित्र जल से स्नान
———————————-

दैनिक आगाज इंडिया 25 फरवरी 2025 इन्दौर।प्रयागराज महाकुंभ जाने में असमर्थ श्रद्धालुओं को गंगा,यमुना और सरस्वती त्रिवेणी संगम का पवित्र जल लाकर बोतलों में पैक कर घर-घर निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। भाजपा नेता शैलेन्द्र महाजन,धीरेंद्र सक्सेना ने बताया की महाकुंभ सनातन आस्था का महापर्व जिसमें देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं गंगा,यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर पुण्यलाभ लिया। 13 जनवरी से शुरू आज 26 फ़रवरी को अंतिम स्नान होगा।इस 45 दिवसीय महाकुंभ में उम्र,स्वास्थ्य,भीड़,चक्काजाम,हादसो आदि अलग-अलग करणों से जो प्रयागराज जाकर संगम में डुबकी लगाकर धर्म लाभ न ले पाए हो,उनके लिए प्रयागराज महाकुंभ से पवित्र जल लेकर आए और संविद नगर शिवमंदिर पर पंडित भवानीशंकर शास्त्री द्वारा पवित्र त्रिवेणी जल से जलाभिषेक पूजा कर घर घर जाकर निःशुल्क त्रिवेणी जल की बोतल का वितरण शुरू किया।

श्री महाजन ने बताया की प्रयागराज महाकुंभ के पावन अवसर पर गंगा,यमुना और सरस्वती त्रिवेणी का जल हिंदू धर्म में विशेष धार्मिक व आध्यात्मिक महत्व रखता है।इसे पवित्र और मोक्षदायी माना जाता है।प्रयागराज से त्रिवेणी संगम का जल मंगाया और वह संविद नगर में घर घर जाकर वितरित किया जा रहा है,जिससे सपरिवार घर पर ही संगम जल से स्नान कर धर्म व पुण्यलाभ ले सके।
इस दौरान तीरथपाल यादव, दीपक ठाकुर,पवन भार्गव,रमन व्यास,पंडित रामाशंकर तिवारी,मनोज अग्निहोत्री,मनीष सोनकर आदि मोजूद थे।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

साइबर अपराध! जागरूकता ही सुरक्षा है: डॉ. कपूर

साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजनइंदौर, 20 मार्च 2025. सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एंड कोआर्डिनेशन कमिटी, इंदौर द्वारा आयकर विभाग , इंदौर के सहयोग से केंद्र सरकार के इंदौर में पदस्थ अधिकारियो व कर्मचारियों के लिए, साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया । यह कार्यशाला 20/03/2025 गुरुवार को आयकर विभाग, इंदौर में आयोजित की

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

संभागायुक्त कार्यालय में ‍सिंहस्थ-2028 के पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित।

संभागायुक्त श्री दीपक ‍सिंह ने अधिकारियों को सभी तरह के निर्माण एवं संधारण के कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। दैनिक आगाज इंडिया 20 मॉर्च 2025 इन्दौर संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में आज संभागायुक्त कार्यालय में सिंहस्थ-2028 को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर संभाग में स्वीकृत एवं निर्माणाधीन

Read More »
अपराध
दैनिक आगाज़ इंडिया

जोन क्रमांक 11 में धार कोठी में स्वीकृति के विपरीत निर्माण पाए जाने पर निगम की रिमूवल कार्यवाही

दैनिक आगाज इंडिया 20 मॉर्च 2025 इंदौर,आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर अवैध निर्माण के विरुद्ध निगम की रिमूवल कार्यवाही लगातार जारी है।आयुक्त श्री वर्मा के निर्देश के क्रम में आज जोन 11 अंतर्गत 76 धार कोठी पर स्वीकृति के विपरीत निर्माण करने अवैध पेंट हाउस बनाने और व्यावसायिक निर्माण पाए जाने पर रिमूवल

Read More »