दैनिक आगाज इंडिया 25 फरवरी 2025 भोपाल, भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के दौरान, मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में, मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बीज उत्पादक संघ (बीज संघ) और भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (बी.बी.एस.एस.एल.), नई दिल्ली, के बीच व्यवसाय को बढ़ावा देने हेतु एक सहमति ज्ञापन पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।
यह समझौता मध्यप्रदेश के सहकारिता क्षेत्र में एक नया अध्याय शुरू करेगा, जो माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा सहकारी आंदोलन को गांवों और किसानों तक पहुंचाने की पहल को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस समझौते के तहत, राज्य में उन्नत बीजों की उपलब्धता में वृद्धि होगी और ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि उत्पादकता में सुधार संभव होगा।
इस अवसर पर श्री विश्वास कैलाश सारंग, माननीय सहकारिता मंत्री, म.प्र. शासन; श्री सिद्धार्थ जैन, संयुक्त सचिव, सहकारिता मंत्रालय; श्री महेंद्र दीक्षित, प्रबंध संचालक, बीज संघ; श्री जय प्रकाश सिंह, प्रमुख, सहकारी सेवाएं, बी.बी.एस.एस.एल.; श्री अशोक बर्नवाल, अतिरिक्त सचिव, मध्य प्रदेश सहकारिता विभाग, और अन्य राज्य स्तरीय सहकारी अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित थे।