जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत पर बिल कलेक्टर की सेवा समाप्त कर दिए एफआईआर दर्ज करने के निर्देश
आयुक्त द्वारा जनसुनवाई
जनसुनवाई में 52 आवेदन हुए प्राप्त
दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 25 मार्च 2025। आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा निगम मुख्यालय में आज जनसुनवाई की गई। उक्त क्रम में आज निगमायुक्त द्वारा स्वंय अपने कक्ष में निगम के समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त, अधीक्षण यंत्री एवं विभाग प्रमुख के साथ जनसुनवाई की गई। इस अवसर पर आयुक्त द्वारा जनसुनवाई मे प्राप्त आवेदनो को तत्काल निराकरण करने के भी निर्देश दिये गये।
जनसुनवाई के दौरान आवेदनकर्ता तेजकरण पिता मोहनलाल द्वारा आवेदन प्रस्तुत करते हुए, उल्लेख किया गया कि झोन क्रमांक 04 संगम नगर क्षेत्र झोन में वार्ड क्रमंाक 12 में प्रभारी बिल कलेक्टर के पद पर कार्यरत विनियमित कर्मचारी हेमराज जारवाल द्वारा कचरा प्रबंधन शुल्क के साथ ही संपतिकर की राशि में निगम खजाने में जमा ना कराते हुए निजी उपयोग किया जा रहा है, इस पर आयुक्त श्री वर्मा द्वारा संबंधित प्रकरण की जांच के निर्देश क्रम में पाया गया कि प्रभारी बिल कलेक्टर हेमराज जारवाल द्वारा करदाताओ से कर संबंधित अधिक राशि ली जाकर कम राशि की रसीद करदाताओ को दी जा रही है, जिस पर निगम को वित्तीय हानि पहुंचाने पर संबंधित विनियमित कर्मचारी हेमराज जारवाल के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए सेवा समाप्त कर , एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये गये।
आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा निगम मुख्यालय स्थित कक्ष में जनसुनवाई की गई, जन सुनवाई के दौरान नागरिको द्वारा राजस्व, मार्केट, भवन अनुज्ञा, स्वास्थ्य विभाग, रिमूव्हल विभाग, सीवरेज विभाग, जनकार्य विभाग सहित अन्य विभागो के 52 आवेदन आयुक्त महोदय के समक्ष प्रस्तुत किये गये, आयुक्त द्वारा नागरिको को समक्ष में सुना गया तथा प्राप्त आवेदन को आयुक्त कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान उपस्थित अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त व विभाग प्रमुख को तत्काल प्रेषित कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।