दैनिक आगाज इंडिया 25 अप्रैल 2025 खंडवा मध्य प्रदेश एड हॉक शतरंज संघ के निर्देशन में प्रथम श्री दादाजी धूनीवाले रैपिड रेटिंग मध्यप्रदेश चयन ओपन सीनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय भंडारी पब्लिक स्कूल खण्डवा में दिनांक 26 एवं 27 अप्रैल को किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए आयोजन समिति के श्री सुनील शर्मा और श्री अजित जैन ने बताया कि जिलाधीश एवं कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में इस शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश भर के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लगभग 550 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। डेढ़ लाख इनामी राशि वाली इस प्रतियोगिता में कुल 90 पुरुस्कार बाँटे जाएंगे, जिसमें प्रथम पुरस्कार 25 हज़ार है। नगद इनाम के अतिरिक्त ट्रॉफी भी प्रदान की जाएगी।
प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग की विशेष भागीदारी के चलते सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से भी प्रतियोगिता हेतु भारी संख्या में पंजीयन हुए हैं। शहर, ग्रामीण स्कूल के अतिरिक्त उच्च शैक्षणिक संस्थानों से भी पंजीयन करवा लिया है। खण्डवा जिले सहित प्रदेश भर से 550 खिलाड़ी भाग लेने आ रहे हैं, जिसमें 65 फिडे रेटेड खिलाड़ी भी शामिल हो रहे हैं।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने प्रतियोगिता स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर, बैठक व्यवस्था, भोजन व्यवस्था सहित अन्य जरूरी व्यवस्था हेतु आयोजन समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों के खेलने हेतु निर्धारित स्थल, गर्मियों को देखते हुए कूलर पंखों की व्यवस्था, कंट्रोल रूम आदि का बारीकी से निरीक्षण किया, ताकि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। खिलाड़ियों को होटल से प्रतियोगिता स्थल तक लाने ले जाने हेतु आर.टी.ओ. एवं यातायात विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देशित किया कि प्रतियोगिता के दौरान खिलाडियों को आकस्मिक चिकित्सा हेतु मेडिकल टीम की उपस्थिति हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री नागार्जुन बी. गौड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी.एस. सोलंकी, भंडारी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री नीरज भंडारी, आयोजन समिति के श्री सुनील शर्मा, श्री अजित जैन, श्री राजेश बछानिया, श्री रविंद्र थत्ते, श्री आलोक साकल्ले, श्री स्वरित राठौर, शम्भुराम अग्रवाल, श्री पी.डी. डोंगरै, श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, श्री संदीप जोशी, विशेष रूप से उपस्थित थे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन 26 अप्रैल को प्रातः 10ः30 पर किया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर इंटरनेशनल मास्टर श्री अक्षत ख़मपरियां, विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
