शिवराज की फिर पैदल यात्रा टार्गेट पर काँग्रेस या मोहन सरकार ?

अशोक रघुवंशी 9300006777

दैनिक आगाज इंडिया 24 मई 2025 भोपाल शिवराज विदिशा से पेदल यात्रा निकाल रहे है क्यों क्या जरूरत पड़ी आप तो काँग्रेस को मध्यप्रदेश में वैसे हो खत्म कर चुके  है आज  आप केंद्रिय मंत्री है मोदी सरकार का महत्वपूर्ण विभाग कृषि आपके पास है तो फिर क्यों पदयात्रा ??  क्या मोहन यादव सरकार  कमजोर पढ़ रही है ? या आप जानते  की जब आप कांग्रेस  को इतने सालों में मे खत्म  नही कर सके तो  मोहन सरकर तो आज कमजो  मंत्रियों से घिरी  है मोहन सरकार के मंत्री आज न सिर्फ प्रदेश बल्कि केंद्र की मोदी सरकार को भी कटघरे  में खड़ा कर रहे है  तो क्या दिल्ली से आदेश हुआ है आप प्रदेश पर ध्यान दीजिये ? तो क्या मोहन सरकार की विदाई तय हो चुकी  है ? क्या  शिवराज फिर प्रदेश में लौटेंगे ? ये सवाल प्रदेश की जनता में खड़े हो रहे है ?  क्या काँग्रेस जीतू पटवारी के नेतृत्व में फिर खड़ी  हो चुकी है ?  अब केंद्रीय संघटन अपने निर्णय पर पुनः विचार कर रहा है ? सवाले के जवाब हम भी ढूंढ रहे है तब तक इंतजार करे।

शेयर करे

Recent News