मंत्री श्री कुशवाह कृषि उद्योग समागम कार्यक्रम में शामिल होने नरसिंहपुर आयेंगे

दैनिक आगाज इंडिया 25 मई 2025, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह 26 मई को नरसिंहपुर में आयोजित उद्योग समागम कार्यक्रम में शामिल होंगे।
जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार सोमवार 26 मई को तड़के सुबह 3.53 बजे नरसिंहपुर आयेंगे। वे यहां होटल सावित्री सिगनेचर के लिए प्रस्थान कर रात्रि विश्राम करेंगे। इसके पश्चात मंत्री श्री कुशवाह प्रात: 11.30 बजे हैलीपेड नरसिंहपुर में उप राष्ट्रपति के स्वागत में उपस्थित रहेंगे। तदुपरांत उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़, राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर के समीप कृषि उद्योग समागम कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात मंत्री श्री कुशवाह मंगलवार 27 मई की मध्यरात्रि 12.35 बजे नरसिंहपुर से ट्रेन द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

narsinghpur

Jansampark Madhya Pradesh CM Madhya Pradesh

शेयर करे

Recent News