सांसद लालवानी के नेतृत्व में इंदौर को मिल रही सौगाते।

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से सांसद शंकर लालवानी की मुलाकात, इंदौर-खंडवा डबलिंग के लिए सर्वे होगा, उज्जैन वाया फतेहाबाद के दोहरीकरण पर सहमति

दैनिक आगाज इंडिया 25 जून 2025 इंदौरसांसद शंकर लालवानी ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार से एक महत्वपूर्ण मुलाकात की, जिसमें इंदौर से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को लेकर ठोस निर्णय लिए गए। इस बैठक में पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा, रतलाम मंडल के डीआरएम समेत इंदौर सांसद प्रतिनिधि विशाल गिदवानी अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन डबलिंग पर सैद्धांतिक सहमति

इंदौर से वाया फतेहाबाद-उज्जैन रेलवे लाइन की डबलिंग को सिद्धांत रूप में स्वीकार कर लिया गया है और जल्द ही इसे बोर्ड से अंतिम मंजूरी मिलने की संभावना है। इस परियोजना से मालवांचल की रेलवे कनेक्टिविटी और बेहतर होगी।

इंदौर-खंडवा ब्रॉडगेज डबलिंग की दिशा में बड़ा कदम

इंदौर-खंडवा रेलखंड को ब्रॉडगेज पर डबल करने के लिए सर्वे का टेंडर जारी किया जाएगा। इससे दक्षिण भारत की ओर यात्री और मालवाहन में बड़ी सुविधा मिलेगी।

सिंहस्थ से पहले रेलवे स्टेशन निर्माण में रफ्तार

सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए इंदौर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य को तेज किया जाएगा और ग्राउंड लेवल तक का पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

प्लेटफॉर्म 5 और 6 के पुनर्विकास को मंजूरी

इंदौर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 और 6 को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। साथ ही, यहां से पिट लाइन को लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर शिफ्ट किया जाएगा, जिससे मुख्य स्टेशन पर यातायात दबाव में कमी आएगी।

शास्त्री ब्रिज के पुनर्विकास के लिए प्रस्ताव तैयार होगा

शास्त्री ब्रिज को एक प्रमुख बॉटलनेक मानते हुए उसके पुनर्विकास के लिए प्रस्ताव तैयार कर बोर्ड को भेजा जाएगा।

लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन और बाणगंगा क्षेत्र का भी होगा विकास

रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन का निरीक्षण भी किया और बाणगंगा की दिशा में विस्तार और बेहतर सुविधाओं के लिए बोर्ड स्तर पर योजना बनाए जाने की बात कही।

गौतमपुरा में ट्रेनों के ठहराव पर जल्द होगा निर्णय

रेलवे बोर्ड द्वारा गौतमपुरा में ट्रेनों के ठहराव के संबंध में जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।

इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा:

“मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ जिनके नेतृत्व और दूरदृष्टि के कारण इंदौर को यह विकास की सौगातें मिल रही हैं। हम सभी मिलकर इंदौर को रेलवे के क्षेत्र में भी देश के अग्रणी शहरों में शामिल करेंगे।”

शेयर करे

Recent News