कृषि उपज का अवैध परिवहन करने पर 9 प्रकरण दर्ज – 2 लाख 16 हजार रूपये से अधिक की वसूली।

कृषि उपज का अवैध परिवहन करने पर 9 प्रकरण दर्ज – 2 लाख 16 हजार रूपये से अधिक की वसूली।

दैनिक आगाज इंडिया 25 नवंबर 2024 इंदौर, कृषि उपज मण्डी समिति इंदौर के क्षेत्रीय उड़नदस्ता दल द्वारा मण्डी इंदौर के क्षेत्रान्तर्गत अवैध परिवहन हो रही कृषि उपज के 9 प्रकरण दर्ज करते हुए 2 लाख 16 हजार 802 रूपये की वसूली की है। सहायक संचालक व सचिव मण्डी इंदौर श्री नरेश कुमार परमार ने बताया…

थाना एरोड्रम पुलिस द्वारा पकड़ा चोरी का आरोपी ।

थाना एरोड्रम पुलिस द्वारा पकड़ा चोरी का आरोपी ।

आरोपी द्वारा फरियादी के नाबालिग बेटे को बरगलाकर सोने के जेवरात लेकर ज्वेलर्स को औने पौने दाम पर बेचता रहा आरोपी ।• पुलिस द्वारा आरोपी हेमंत उर्फ बंटी को पकड़कर सोने के जेवरात किये जप्त ।• पुलिस द्वारा सुनारो से जेवरात जप्त कर बनाये चोरी के ज़ेवर ख़रीदना की धारा 317 (2)बीएनएस में आरोपी ।…