अशोक रघुवंशी 9300006777
दैनिक आगाज इंडिया 26 जनवरी 2025 इंदौर, प्रदेश सरकार के मुखया मोहन यादव जी अपनी कार्यशैली ओर तुरंत निर्णय क्षमताओं की बदौलत जनता में अपनी छवि बनाने में तो कामयाब हो गए है लेकिन छवि बिगड़ने में देर नही लगती,
इंदौर के सरकारी विभागों में वर्षों से अपनी पैठ जमा आम जनता का खून चूस रहे अधिकारियों पर किसका हाथ है ?
कौन है वो नेता जिसकी बदौलत इन्हें न तो कोई हटा पाता है और न ही इनकी नाक में नकेल कस पाता है ? कई अधिकारियों की तो इतनी मोटी चमड़ी हो चुकी है कि इन्हें न तो लोकायुक्त का कोई डर है न स्थानातरण का खुलेआम जनता छोटे छोटे कामो में कलम का अडंगा लगा वशूली कर रहे है,
इंदौर नगर निगम,विकास प्राधिकरण,टाउन & कंट्री प्लानिग,या कलेक्टर का आफिस हो दलाल हर जगह सक्रिय नजर आते है आप डायरेक्ट कोई काम नही करवा सकते आप को किसी भी काम के लिए संबंधित अधिकारी के दलाल से संपर्क करना पड़ता है वरना आपका काम न सिर्फ रुकेगा बल्कि अधिकारी की दो लाइन लिखने से बिगड़ भी सकता।
सभी भर्स्ट अधिकारियों ने पैसे लेनदेन के लिए ठिये भी तय कर रखे आप लिफाफा ठिये तक पहुँचा दो आपका काम हो जाएगा। हम ऐसे ही कुछ अधिकारियों, दलालों ओर उनके ठियो की भी जानकारी आपको जल्द उपलब्ध करवाएंगे ताकि आप बिना विघ्न के अपना कार्य पूर्ण करवा सके,
वैसे तो हमारे मुख्यमंत्री ही इंदोर के प्रभारी है लेकिन ऐसे भर्स्ट अधिकारियों को हटाने की हिम्मत शायद वो भी नही जुटा पा रहे है तो आखिर वो कोन सा नेता है जो इन भर्स्ट अधिकारियों को अपना संरक्षण दे रहा है मुख्यमंत्री जी आपको अपने उच्च पद पर बैठे अधिकारियों से जानकारी लेना चाहिए और इंदौर में फैली इस भृस्टाचार कि लगातार बढ़ती व फैलती बेल को जड़ से उखड़ना होगा, वर्ना ये जनता है सर पर बैठाने में भी देर नही लगाती ओर उतारने में भी।