अप्रवासी महिला ने इंदौर पुलिस की त्वरित एवं संवेदनशील कार्यवाही की प्रशंसा कर पूरी टीम को दिया धन्यवाद।
दैनिक आगाज इंडिया 26 फरवरी 2025 इंदौर -आज दिनांक 26.02.2025 को ऑटो चालक सतीश सोलंकी द्वारा एक पर्स थाना छोटी ग्वालटोली थाना प्रभारी के पास जमा किया गया, जो उनके ऑटो में गलती से एक सवारी से छूट गया था।
जिस पर थाना प्रभारी द्वारा देखा तो उक्त पर्स में अमेरिका के दस्तावेज, बैंक ऑफ अमेरिका के कार्ड सहित डॉलर एवं नगद राशि किसी सुभोजीता चक्रवर्ती के थे। उन्होंने तत्काल पुलिस टीम को तुरंत पर्स के मलिक को ढूंढने के लिए निर्दर्शित गया।तब थाना छोटी ग्वालटोली के स्टाफ की तत्परता एवं तुरंत कार्रवाई से पर्स मालिक को तुरंत ढूंढा गया एवं उसमें रखे अमेरिका के दस्तावेज बैंक ऑफ अमेरिका कार्ड सहित डॉलर एवं नगद राशि फरियादिया शिकागो अमेरिका निवासी सुभोजीता चक्रवर्ती को वापस दिया गया। थाना छोटी ग्वालटोली की तुरंत कार्यवाही से अमेरिका निवासी सुभोजिता चक्रवर्ती एवं उनके पति सुभीत द्वारा इंदौर पुलिस की तत्परता को सलाम करते हुए, इंदौर पुलिस की तारीफ करते हुए, बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया।
उन्होंने इंदौर पुलिस की त्वरित कार्यवाही के लिए प्रशंसा करते हुए टीम के प्रति बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।
