पायलेट ट्रैनिंग इंस्टिट्यूट के स्टूडेंट्स ने यातायात प्रशिक्षण के बाद संभाली यातायात व्यवस्था

दैनिक आगाज इंडिया 26 फरवरी 2025 इंदौर● यातायात जागरूकता अभियान से जुड़कर हर सप्ताह देंगे गीताभवन चौराहा पर सेवाएं। इंदौर शहर के सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात हेतु नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक लाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन श्री अरविंद तिवारी के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस की एजुकेशन विंग द्वारा निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज दिनाँक 26 फरवरी को पायलट ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट के लिए यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें यातायात के प्रधानआरक्षक रणजीत सिंह व एजुकेशन विंग की टीम द्वारा यातायात से जुड़े पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई ।इसके पश्चात सभी स्टूडेंटस ने गीता भवन चौराहा पर यातायात व्यवस्था में सहयोग किया। उन्होंने वाहन चालकों से रेड लाइट का पालन करने, हेलमेट/सीट बेल्ट लगाने, लेफ्ट टर्न का पालन करने आदि का अनुरोध किया। पायलेट ट्रैनिंग इंस्टिट्यूट के कैप्टन हिमांशु गोयल ने बताया कि यातायात जागरूकता अभियान का हिस्सा बनकर हमे बहुत खुशी मिल रही है। हमारे स्टूडेंटस प्रति सप्ताह गीताभवन चौराहे पर यातायात व्यवस्था में पुलिस को सहयोग प्रदान करेंगे।

शेयर करे

Recent News