अशोक रघुवंशी संपादक दैनिक अगाज इंडिया,जनहित पॉलिटिक्स,भारतीय न्यूज़,हमारी जिंदगी 9300006777 …….
27 अप्रैल 2024 इंदौर लोकसभा चुनाव, हमारा सवाल मायने रखता है। क्यों एक अरबपति बिज़नेस मैन को राजनीति में आने की जरूरत पड़ी ? क्या ये कोई गैरकानूनी बिजनेस करते है ? क्योंकि हमने इंदौर में इस नाम को कभी सामाजिक कार्य करते न देखा न सुना। देश ने दो साल गम्भीर बीमारी कोरोना की पीड़ा भुगती। इंदौर ने भी इस आपदा को हाथों हाथ लिया बड़ी लड़ाई लड़ विजय हासिल की लेकिन उस लड़ाई में भी कही कभी ये नाम नही सुना। जबकी देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के साथ इंदौर के काँग्रेस ओर बीजेपी के कई नेता इस विपदा के दौर में अपनी जान हथेली पर रखकर लोगो को बचाने परिवार सहित घर भार छोड़ छोड़ मानवता को बचाने जूटे थे उसमे सबसे पहले नाम आता है पूर्व काँग्रेस विधायक संजय शुक्ला का जो वर्तमान में बीजेपी के समाजसेवी बनकर बीजेपी व संघ के कार्यकर्ताओ के साथ देश सेवा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व इंदौर सांसद शंकर लालवानी के साथ कंधे से कंधा मिला जनसेवा में लगे थे।आज भी वो बीजेपी के साथ इंदौर लोकसभा उम्मीदवार शंकर लालवानी को लोकसभा चुनाव 2024 में रिकार्ड मतों से जिताने दिन रात जनता को केंद्र सरकार की जनहित योजनाओ व विकास कार्य बताने दिनरात एक किये हुए है अब सवाल ये उठता है कि जनता केंद्र की मोदी सरकार जिसने पिछले दस सालों में देश को सो साल आगे कर दिया। उसे वोट करे ? दुनियां आज जब हिंदुस्तान को योग,आयुर्वेद,जैविक,धार्मिक,शांति का दूत मानकर अपना सिरमौर समझने लगी हो। हिंदुस्तान आज रेल मार्ग,हवाई मार्ग,सड़क मार्ग में विकास की नई गाथा लिख रहा हो , देश मे अयोध्या का श्रीराम मंदिर दुनिया का पहला ऐसा धार्मिक स्थल बन चुका है जहाँ हमारे आराध्य देव श्री राम के दर्शन को पूरी दुनिया का हर शख्स लालायित है। देश मे हिन्दू मुस्लिम दंगो का बीज जो अंग्रेजो ने बोया था वो पिछले साठ सालो में आपनी जड़ो को मजबूत कर चुका था उसे जड़ से ही उखाड़ फेक देश मे सर्व धर्म एकता की मिसाल बनाई हमारे लाडले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने,जम्मू काश्मीर जहाँ पूरी तरह से पिछले साठ सालो में आतंकवादियों का कब्जा हो चुका था रोज आतंकी हमलों का खोफ पूरे देश मे था वहाँ उस धरती के स्वर्ग को आंतकियो से मुक्त कर वहाँ पंडितो का पुर्नवास सुकून देता है। आज पर्यटन में अपनी खोई साख पा चुका है जम्मू कश्मीर, देश की मुस्लिम महिलाओं को माँ दुर्गा बनाने का कार्य भी मोदीजी ने तीन तलाक कानून से मुक्ति दिलाकर किया है आज मुस्लिम महिलाएं शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति कर देश सेवा करने का हौसला रखती है मुस्लिम समाज भी मोदीजी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश को आगे बढ़ते देखना चाहता है तो फिर सवाल वही है अक्षय कांति बम कोंन ?? क्यों काँग्रेस को अपना वोट देकर अपना वोट खराब करे जनता। आओ मोदीजी के हाथ मजबूत करे इन्दोर न सिर्फ स्वच्छ्ता में नंबर बना रहे हम प्रण करे की वोटिंग के साथ मोदीजी के लोकसभा में साथी शंकर लालवानी को भी देश मे रिकॉर्ड मतों से जीता इंदौर का नाम दक बार फिर देश मे जय श्री राम के नाम कद साथ गूंजे।