दैनिक आगाज इंडिया इंदौर 26 अप्रैल 2025 आज शनिवार को देशभर में 47 स्थानों पर पंद्रहवे प्रधानमंत्री रोजगार मेले का आयोजन हुआ । इसी तारतम्य में मध्य प्रदेश के तीन शहरों क्रमशः इंदौर, भोपाल एवं ग्वालियर में भी रोजगार मेले आयोजित हुए । इंदौर में रोजगार मेले का आयोजन ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में किया गया । शहर में आयोजित इस रोजगार मेले को आयकर विभाग इंदौर द्वारा आयोजित किया गया । मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर एवं सांसद श्री शंकर लालवानी शामिल हुए । कार्यक्रम मुख्य आयकर आयुक्त इंदौर श्री अजय अत्री के निर्देशन मे हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने कहा कि यह कार्यक्रम हमारे देश के युवाओं को अपना जीवन बदलने का सशक्त माध्यम ही नहीं है बल्कि देश में रोजगार सृजन एवं देश के युवाओं को सशक्त बनाने के महा अभियान का महत्वपूर्ण अंग है । श्रीमती ठाकुर ने कहा कि देशभर के 47 स्थान पर आयोजित इस रोजगार मेले में लगभग इक्यावन हजार से ज्यादा युवक युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए । श्रीमती ठाकुर ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश में रोजगार पैदा करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, मिशन भर्ती कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री जी द्वारा सरकारी कार्यालय एवं संस्थाओं में खाली पड़े पदों को भरने के लिए जो प्रक्रिया शुरू की उसमें न केवल युवाओं को रोजगार मिल रहा है बल्कि सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता भी सुधारने का मौका मिल रहा है । सरकारी कर्मचारियों को नए कौशल सिखाने एवं उनकी क्षमता को बढ़ाने के लिए कर्म योगी सप्ताह जैसे कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं । प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत लाखों युवाओं का कौशल विकास किया जा रहा है ताकि वह रोजगार के नए-नए अवसर प्राप्त कर सकें । श्रीमती ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में भी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका उद्देश्य राज्य के युवाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जाना है । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी देशभर में 47 जगह आयोजित होने वाले इन रोजगार मेलो में शामिल होकर बटन दबाकर देश भर में इक्यावन हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र जारी किए । इंदौर में आयोजित रोजगार मेले में 140 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए ।




