इंदौर रोजगार मेले मे 140 नियुक्ति पत्र दिए

दैनिक आगाज इंडिया इंदौर  26 अप्रैल 2025 आज शनिवार को देशभर में 47 स्थानों पर पंद्रहवे प्रधानमंत्री रोजगार मेले का आयोजन हुआ । इसी तारतम्य में मध्य प्रदेश के तीन शहरों क्रमशः इंदौर, भोपाल एवं ग्वालियर में भी रोजगार मेले आयोजित हुए । इंदौर में रोजगार मेले का आयोजन ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में किया गया । शहर में आयोजित इस रोजगार मेले को आयकर विभाग इंदौर द्वारा आयोजित किया गया । मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर एवं सांसद श्री शंकर लालवानी शामिल हुए । कार्यक्रम मुख्य आयकर आयुक्त इंदौर श्री अजय अत्री के निर्देशन मे हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने कहा कि यह कार्यक्रम हमारे देश के युवाओं को अपना जीवन बदलने का सशक्त माध्यम ही नहीं है बल्कि देश में रोजगार सृजन एवं देश के युवाओं को सशक्त बनाने के महा अभियान का महत्वपूर्ण अंग है । श्रीमती ठाकुर ने कहा कि देशभर के 47 स्थान पर आयोजित इस रोजगार मेले में लगभग इक्यावन हजार से ज्यादा युवक युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए । श्रीमती ठाकुर ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश में रोजगार पैदा करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, मिशन भर्ती कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री जी द्वारा सरकारी कार्यालय एवं संस्थाओं में खाली पड़े पदों को भरने के लिए जो प्रक्रिया शुरू की उसमें न केवल युवाओं को रोजगार मिल रहा है बल्कि सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता भी सुधारने का मौका मिल रहा है । सरकारी कर्मचारियों को नए कौशल सिखाने एवं उनकी क्षमता को बढ़ाने के लिए कर्म योगी सप्ताह जैसे कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं । प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत लाखों युवाओं का कौशल विकास किया जा रहा है ताकि वह रोजगार के नए-नए अवसर प्राप्त कर सकें । श्रीमती ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में भी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका उद्देश्य राज्य के युवाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जाना है । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी देशभर में 47 जगह आयोजित होने वाले इन रोजगार मेलो में शामिल होकर बटन दबाकर देश भर में इक्यावन हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र जारी किए । इंदौर में आयोजित रोजगार मेले में 140 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए ।

शेयर करे

Recent News

ओंकारेश्वर / प्रदेश के तीर्थ स्थलों को शराब से मुक्त करने की घोषणा का ओंकारेश्वर तीर्थ क्षेत्र में कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। शराब विक्रेताओं के हौंसले इतने बुलंद हैं कि ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के आसपास ही शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है। इतना ही नहीं ओंकारेश्वर के मंदिरों तथा आश्रमों के

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

मुख्यमंत्री कन्या विवाह के अंतर्गत नगर परिषद ओंकारेश्वर में 223 नवदंपत्ति  परिणय सूत्र में  बंधे 

ओंकारेश्वर ( नि प्र )  दैनिक आगाज इंडिया 30 अप्रैल 2025, अक्षय तृतीया की अवसर पर नगर परिषद ओकारेश्वर द्वारा पहली बार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 223  जोड़ो का विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ  हमारे संवाददाता  से चर्चा में मांधाता विधायक नारायण पटेल ने कहा मुख्यमंत्री मोहन यादव के मार्गदर्शन में सामूहिक विवाह  का

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

14 प्रकार के खेलों के शिविर 12 स्थानों पर लगाये जाएंगे , खेल प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक श्री राय ने ली बैठक

दैनिक आगाज इंडिया 30 अप्रैल 2025 खंडवा, म.प्र. शासन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा निःशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर विगत 35 वर्षों से शासन द्वारा लगाये जा रहे हैं। इसी क्रम में श्री मनोज कुमार राय पुलिस अधीक्षक खण्डवा की अध्यक्षता में 29 अप्रैल को पुलिस कन्ट्रोल रूम में बैठक आयोजित की गई। पुलिस

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

धार जिले के उमरबन विकासखंड में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना समारोह।

कार्यक्रम में दांपत्य सूत्र में बंधे 2100 से अधिक जोड़ों को मुख्यमंत्री ने दीं शुभकामनाएं। कन्यादानम महादानम” कन्यादान सर्वश्रेष्ठ दान है: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव। धार उद्वाहन माइक्रो सिंचाई परियोजना सहित विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। दैनिक आगाज इंडिया 30 अप्रैल 2025 धार, राज्य सरकार गरीब कल्याण,युवा शक्ति, किसान कल्याण एवं

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

महिला अपराधों के प्रति जगरूकता हेतु, “स्काई प्रिंसेस बिजनेस बिल्डिंग एवं मंगल सिटी मॉल” में संचालित ऑफिसों के महिला कर्मचारियों के बीच पहुँची, पुलिस थाना विजय नगर की टीम।

दैनिक आगाज इंडिया 30 अप्रैल 2025 इंदौर, महिलाओं की सुरक्षा व उनके विरुद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही के साथ ही जनजागरूकता के लिए पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिसके पालन में आज दिनांक 30/04/2025 को सहायक पुलिस आयुक्त सुश्री सोनू डाबर एवं थाना

Read More »