सतपुड़ा विंध्याचल पर्वत ओकार पर्वत पर शीघ्र चलेंगे रोप – वे जिला प्रशासन पर्यटन विभाग की टेन्टर प्रक्रिया होगी प्रारंभ 

दैनिक आगाज इंडिया ललित पुरोहित ओंकारेश्वर ( नि प्र )

म . प्र पर्यटन विभाग ओंकार पर्वत पर विकसित कर रहा एकात्म धाम में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोप वे की सुविधा

 ज्योतिर्लिंग आने वाले श्रद्धालु तथा सिहस्थ 2028    को लेकर ओंकार पर्वत गोरी सोमनाथ जे पी चौक के बीच सतपुड़ा विंध्याचल पर्वत से नर्मदा का विहंगमदृश्य निहारेंगे श्रद्धालु

ओकारेश्वर रोप . वे प्रक्रिया टेंडर प्रक्रियाओ मे उलझी  पर्यटन विभाग का रोप -वे डेढ़ वर्ष पहले अक्टूबर 2023 में विभाग ने लगभग 19 करोड रुपए की लागत से टेन्टर जारी किए थे तथा 1 वर्ष का समय दिया था किंतु किसी कंपनी नेरुचि नहीं ली

इसकी डिजाइन के अनुसार 6 ट्राली मे एक ट्राली में 8 श्रद्धालु की क्षमता रखी गई थी  दो जगह स्टैंड चिन्हित किए गए थे तथा अन्य सुविधाएं भी इस प्लान में थी

 पर्यटन विभाग ने फिर टेंडर जारी की है जिला प्रशासन पर्यटन विभाग चर्चा बाद डीपीआर और लागत तय करने के साथ टेंडर जारी होंगे जिससे आने वाले सिहस्थ के पहले योजना का लाभ भक्त ले पाएंगे देवास की तर्ज पर ओंकारेश्वर मे रोप – वे का लाभ लेंगे भक्त

शेयर करे

Recent News