प्रधानमंत्री आवास निर्माण में इंदौर निगम ने जनता को लूटा। अशोक रघुवंशी 9300006777

इंदौर 26 जुलाई 2024, नगर निगम इंदौर में भ्रस्टाचार के रोज नित नये मामले सामने आते रहते है ताजा मामला प्रधानमंत्री आवास से जुड़ा हुआ है बड़ा बांगड़दा स्तिथ सतपुड़ा परिसर में लोगो ने 2 साल पहले फ्लैट बुक किये थे। लेकिन आज तक बिल्डिंग कंप्लीट नही हुई है नगर निगम ने जिस कंपनी को फ्लैट बेचने का काम दिया था वो ब्लैक लिस्टेड होकर फरार है। जनता पैसा वापिस माँग रही है तो निगम अधिकारी जो प्रधानमंत्री आवास का काम देख रहे है 25% पैसा काटकर पैसा लौटाने का बोल रहे है अधिकारियों का कहना है कि ठेकेदार भाग गया जब नए को काम मिलेगा जब काम शुरू होगा। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के ही बावजूद इसके क्या उन्हें इस विषय की जानकारी नही है। 2 साल से अपने फ्लैट का इंतजार रहे लोगो को फ्लैट कब मिलेगा किसी को जानकारों नही ओर पैसा वापस मांगा तो 2 साल का ब्याज तो ठीक है नही दे रहे ऊपर से 25% काट के पैसे लौटने का बोल रहे अब हमारा सवाल महापौर व नगरीय प्रशासन मंत्री से है कि कंपनी को काम आपने दिया ठेकेदार आपका अब भाग गया तो जनता का क्या दोष है ????

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम