*ऑपरेशन “ईगल क्लॉ” के अंतर्गत नशे की अवैधानिक गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस थाना भँवरकुआं इंदौर की प्रभावी कार्यवाही

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली महिला तस्कर व साथी नशे के सौदागर (तस्कर) को, 156 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ पुलिस ने धरदबौचा।*

◆ *बदमाश अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर को भँवरकुआं व आसपास के छात्रों को सप्लाय करने की थे फिराक में ।*

◆ *आरोपी महिला व उसका पूरा परिवार है, मादक पदार्थ के अवैध कारोबार व ड्रग्स की सप्लाई में।*

◆ *महिला व उसका परिवार पूर्व में आजाद नगर क्षेत्र और रावजी बाजार क्षेत्र में भी कर चुका है, अवैध मादक पदार्थ की तस्करी।*

◆ *आरोपी का बेटा अवैध मादक पदार्थ के प्रकरण में थाना रावजी बाजार इन्दौर के प्रकरण में है, जेल में निरुद्ध।*

◆ *गिरफ्तार महिला अपने जीजा के साथ खण्डवा नाका इन्दौर पर करने वाली थी, अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई।*

◆ *आरोपी महिला घरेलू काम के आड़ में करती थी, अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई।*

◆ *आरोपियो से कुल 156 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्रॉउन शुगर) किमती करीब 5 लाख का मश्रुका किया जप्त।*

इन्दौर- शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण तथा अवैध नशा बैचने, नशे का सेवन करने वालों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर राकेश गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इन्दौर श्री अमित सिंह एवं पुलिस उपायुक्त जोन-4 इन्दौर डॉ ऋषिकेश मीना द्वारा अवैध नशे की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देशो के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री आनंद यादव व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग जूनी इन्दौर श्री देवेन्द्र सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना भँवरकुआं को एक महिला तस्कर व उसके साथी नशे के सौदागर (तस्कर) को, 156 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ पकड़ने में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

थाना क्षैत्र में अवैध नशा बैचने, नशे का सेवन करने वालो की पतारसी एवं धरपकड हेतु सघन अभियान चलाया गया । इसी क्रम में दिनांक 26.09.2024 को पुलिस चेकिंग में विश्वनीय तंत्र से सूचना मिलीं कि, कुशवाह के बगीचा पिपलियाराव इन्दौर पर एक महिला नई नई किरायेदार बनकर रहने आई है, जो नशीला पदार्थ बैचने वाली है, महिला का परिवार नशीला पदार्थ बेचने के अदतन रहे है । इनके विरुद्ध पूर्व में आजाद नगर व रावजी बाजार में अवैध नशा बैचने की शौहरत है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त नगरीय जूनी इन्दौर के व्दारा भँवरकुआं इन्दौर से एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई टीम के व्दारा कुशवाह की बगीचा पिपलियाराव इन्दौर पर दबिश दी गई जहां पर नशे के सौदागर मिले जिनसे पुलिस के व्दारा नाम पूछते अपने नाम *1. सोनानी नरगावे उम्र 30 साल निवासी ठीकरी जिला बड़वानी हाल निवासी कुशवाह का बगीचा पिपलियाराव इन्दौर व 2- गणपत राव उम्र 30 साल निवासी कमल टॉवर रावजी बाजार इंदौर* बताया। मौके पर आरोपियो के पास से 156 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) मिला, जिसे विधिवत जप्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपए है।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
गिरफ्तार आरोपियो से अवैध मादक पदार्थों के स्रोतों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है, जिससे बडे खुलासे होने की संभावना है।

उक्त कार्यवाही में सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग जूनी इन्दौर श्री देवेन्द्र सिंह धुर्वे के नेतृत्व में थाना प्रभारी भँवरकुआं राजकुमार यादव, उप निरी. आनंद राय, उनि. जितेन्द्र कुमार, उप निरी. धर्मवीर सिंह चौहान, प्रआर. सचिन सोनी, आर. संदीप बडुक्या, आर. कपिल रावत, आर. कमलेश चौरे, आर. विनितसिंह, महिला प्रआर. हेमलता, मआर. दीपिका की सराहनीय भूमिका रही ।

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम