सड़क, पुल और पुलियाओं के निर्माण के लिये समयसीमा तय कर प्रगति की मासिक समीक्षा की जाये।
जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने यातायात पुलिस और निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को दिये निर्देश।
इंदौर के मांगलिया क्षेत्र में गत दिवस लगे जाम की स्थिति को जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने आज सड़क, पुल और पुलियाओं के निर्माण विशेषकर नेशनल हाईवे के अधिकारियों और यातायात पुलिस तथा अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलायी। इस बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि किसी भी हाल में सांवेर के शिप्रा से लेकर राऊ चौराहे तक बायपास पर यातायात जाम नहीं हो। यातायात को सुचारू बनाने के लिये यातायात पुलिस, पुलिस और नेशनल हाईवे के अधिकारी विशेष ध्यान दें। बायपास की सर्विस रोड की मरम्मत तुरंत करें। जहां-जहां पुल बन रहे हैं वहां डायवर्शन की स्थिति को सुचारू बनायें। जहां भी गड्ढे दिखायी दें उन्हें तुरंत भरें। उन्होंने निर्देश दिये कि नेशनल हाईवे पर चल रहे कार्यों को समयसीमा तय कर शीघ्र पूरा किया जाये। समयसीमा के अनुसार हुए कार्यों की प्रगति की मासिक समीक्षा भी अनिवार्य रूप से किया जाये। यातायात जाम की स्थिति से निपटने के लिये तात्कालिक एवं दीर्घकालिक निराकरण की कार्ययोजना बनाकर शीघ्र अमल शुरू किया जाये।
रेसीडेंसी में सम्पन्न हुई इस बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती हितिका वासल, डीसीपी ट्राफिक श्री अरविंद तिवारी, नेशनल हाईवे के क्षेत्रीय परियोजना निदेशक श्री सोमेश बांझल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। मंत्री श्री सिलावट द्वारा इंदौर बायपास पर सुगम यातायात हेतु पुलिस एवं एनएचएआई के अधिकारियों के साथ विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि बायपास पर फ्लायओवर एवं अंडरपास निर्माण व डायवर्शन के कारण आए दिन ट्रैफिक जाम होने से लोगों को आवागमन में काफी असुविधा हो रही है। कल भी जाम की स्थिति बनी। यह गंभीर समस्या है। इसका तुरंत निराकरण सुनिश्चित किया जाये। इंदौर-देवास रोड़ एवं बायपास पर निर्माणाधीन फ्लायओवर के कारण जहां-जहां भी सड़क को डायवर्ट किया गया है, उन सभी वैकल्पिक मार्गों को समतल कर उनका चौड़ीकरण एवं डामरीकरण तत्काल किया जाए, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बने। बायपास की दोनों ओर की सर्विस रोड़ जीर्ण-शीर्ण हो चुकी है, जिससे आवागमन में कठिनाई हो रही है, उसकी मरम्मत का कार्य शीघ्र किया जाए। मंत्री श्री सिलावट ने निर्देशित किया कि इंदौर-देवास रोड़ एवं बायपास पर निर्माणाधीन ब्रिज एवं अंडरपास के कार्यों की गति बढाई जाए एवं उन्हें समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। बायपास पर ट्रैफिक जाम वाले हॉटस्पॉट को चिन्हित कर वहां पर्याप्त ट्रैफिक पुलिस बल की तैनाती की जाए, जिससे आवागमन अवरूद्ध नहीं हों। फिनिक्स मॉल में आने-जाने वाले वाहनों के कारण भी बायपास पर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, मॉल से बाहर आने वाले वाहन सीधे बायपास पर न आए, इस हेतु विशेष कार्ययोजना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नवरात्रि सहित अन्य त्यौहार आ रहे हैं, इसको देखते हुए भी सुगम यातायात की व्यवस्था बनायें। बायपास के माध्यम से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल देवास जाते हैं, इसको देखते हुए बायपास पर लाईट सहित अन्य व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।
#JansamparkMP
#indore
Tulsi Silawat