दैनिक आगाज इंडिया 27 जनवरी 2025 इंदौर, प्राधिकरण मुख्य कार्यपालिक अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार द्वारा निरंतर निरीक्षण एवं निर्माणकर्ता एजेंसीयों से संवाद का परिणाम है कि अंतरराज्यीय बस टर्मिनल शीघ्र लोकार्पण हेतु तैयार होगा।
वर्तमान में परिसर को वातानुकूलित करने हेतु एच.वी.ए.सी. यूनिट एवं 12 मि.मी. टफन ग्लास का कार्य पूर्ण हो चुका है। परिसर की सुंदरता बढ़ाने के लिए 3D पेंटिंग का कार्य अंतिम चरण पर है।
आज हुए दौरे में मुख्य कार्यपालिक अधिकारी श्री अहिरवार ने शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।