7
6वां गणतंत्र दिवस समारोह सफलता पूर्वक संपन्नदैनिक आगाज इंडिया इंदौर, 27 जनवरी: हरिओम योग केंद्र और चोइथराम कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के संयुक्त तत्वावधान में 76वें गणतंत्र दिवस का गरिमामय आयोजन किया गया। कार्यक्रम वर्मा यूनियन कैंपस में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. मनीष पोरवाल उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय लोंढे ने कुशलता से किया। मुख्य अतिथि का परिचय रामदास पटेल ने दिया। इस अवसर पर योग विभाग के प्रमुख डॉ. हेमंत शर्मा, सहायक प्राध्यापक डॉ. रीता शर्मा, डॉ. निर्मल महाजन, सुश्री रौनक सोनी,प्रेम दुआ,डिंपल सिंह उपस्थित रहे।समारोह का शुभारंभ ध्वज वंदन से हुआ, जिसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि डॉ. मनीष पोरवाल ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व और युवा पीढ़ी के योगदान पर प्रकाश डाला।अंत में, आभार प्रदर्शन योग विभाग के प्रमुख डॉ. हेमंत शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन पर अल्पाहार की व्यवस्था की गई। यह आयोजन राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत और उत्साहपूर्ण रहा।


नुक्कड़ नाटक से गूंजा सड़क सुरक्षा संदेश…
दैनिक आगाज इंडिया 19 फरवरी 2025 इंदौर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शासकीय माता जीजाबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्राओं और आम नागरिकों के लिए यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। नुक्कड़ नाटक, कविता और ड्रामा के जरिए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई गई। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुधीर सक्सेना, एसपी