क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में अवैध मादक पदार्थ व प्रतिबंधित नशीली गोलियों की तस्करी करने वाले मेडिकल संचालक सप्लायर सहित 04 आरोपी गिरफ़्तार।

✓✓आरोपियों के कब्जे से अवैध प्रतिबंधित 1365 अल्प्राजोलम टैबलेट व दोपहिया एक्सेस स्कूटर जप्त ।

✓ सस्ते दामों पर मादक पदार्थ खरीदकर लोगों को 5 से 10 गुना अधिक दामों में बेचते थे आरोपी।

✓ दैनिक आगाज इंडिया 27 फरवरी 2025 इन्दौर आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी(खरीदी–बिक्री) के अन्य साथियों के संबंध में पुलिस रिमांड प्राप्त कर की जाएगी पूछताछ। इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु इंदौर कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थों व अवैध नशीली वस्तुओं की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनमें संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर कार्यवाही की जा रही हैं।

इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ एवं संदिग्धों की पताराशी हेतु अलग–अलग स्थानों पताराशी करते चैतन्य हनुमान मंदिर राजकुमार सब्जी मण्डी मेन रोड पहुंचे, जहां एक काले रंग की एक्सेस स्कूटर पर तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखे, जो पुलिस की गाड़ी देखकर तेज गति से भागने का प्रयास करते पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपियों का नाम,पता पूछते अपना नाम आरोपी (1). फरहान कुरैशी उम्र 26 वर्ष निवासी चंदन नगर, इंदौर (2). मोहम्मद अली उम्र 25 वर्ष निवासी सदर बाजार इंदौर, (3). मोहम्मद हुसैन उम्र 20 वर्ष निवासी सदर बाजार इंदौर बताया।

आरोपियों की नियमानुसार तलाशी लेते उनके कब्जे से प्रतिबंधित नशे की 1365 अल्प्राजोलम टैबलेट मिली जिसके खरीदी–बिक्री के सम्बन्ध में पूछते कोई वैध दस्तावेज होना नहीं होना बताया ।

तीनों आरोपियों के कब्जे से 1365 अल्प्राजोलम टैबलेट, एक्सेस स्कूटर एवं अन्य जप्त कर, उनके विरुद्ध थाना अपराध शाखा इंदौर में अपराध धारा 8/22 NDPS ACT का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

उक्त आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ करते आरोपियों ने अपने मेडिकल संचालक साथी आरोपी कृतकार्य के माध्यम से उक्त प्रतिबंधित मादक पदार्थ प्राप्त करना स्वीकार किया था, जिसपर क्राईम ब्रांच के द्वारा आरोपी (4). कृतकार्य शारदा उम्र 28 वर्ष निवासी महू जिला इंदौर को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी कृतकार्य। शारदा मेडिकल संचालक होकर, अल्प्राजोलम टैबलेट सस्ते में खरीदकर अपने साथी आरोपी फरहान को देता था और आरोपी फरहान अपने अन्य गिरफ्तार साथी आरोपियों के माध्यम से 5 से 10 गुना अधिक दामों पर शहर में युवाओं को बेचना कबूला है जिसकी जांच की कर ही है।

पुलिस रिमांड में आरोपीयो के अन्य साथीयो की जानकारी हेतु पूछताछ करने सहित प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा की जा रही है।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

साइबर अपराध! जागरूकता ही सुरक्षा है: डॉ. कपूर

साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजनइंदौर, 20 मार्च 2025. सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एंड कोआर्डिनेशन कमिटी, इंदौर द्वारा आयकर विभाग , इंदौर के सहयोग से केंद्र सरकार के इंदौर में पदस्थ अधिकारियो व कर्मचारियों के लिए, साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया । यह कार्यशाला 20/03/2025 गुरुवार को आयकर विभाग, इंदौर में आयोजित की

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

संभागायुक्त कार्यालय में ‍सिंहस्थ-2028 के पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित।

संभागायुक्त श्री दीपक ‍सिंह ने अधिकारियों को सभी तरह के निर्माण एवं संधारण के कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। दैनिक आगाज इंडिया 20 मॉर्च 2025 इन्दौर संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में आज संभागायुक्त कार्यालय में सिंहस्थ-2028 को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर संभाग में स्वीकृत एवं निर्माणाधीन

Read More »
अपराध
दैनिक आगाज़ इंडिया

जोन क्रमांक 11 में धार कोठी में स्वीकृति के विपरीत निर्माण पाए जाने पर निगम की रिमूवल कार्यवाही

दैनिक आगाज इंडिया 20 मॉर्च 2025 इंदौर,आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर अवैध निर्माण के विरुद्ध निगम की रिमूवल कार्यवाही लगातार जारी है।आयुक्त श्री वर्मा के निर्देश के क्रम में आज जोन 11 अंतर्गत 76 धार कोठी पर स्वीकृति के विपरीत निर्माण करने अवैध पेंट हाउस बनाने और व्यावसायिक निर्माण पाए जाने पर रिमूवल

Read More »