अशोक रघुवंशी 9300006777

दैनिक आगाज इंडिया 27 अप्रैल 2025 इंदौर, लगातार देश के हर हिस्से से लव जिहाद के अपराध सामने आ रहे है हिदू युवतियों इनमें फस कर अपना जीवन बर्बाद कर रही है काटी जा रही है जिम्मेदार कौन है ??? क्या भारत सरकार क्योंकि लव जिहाद में 2% अपराधी ही पकड़ में आ रहे है बाकी लडकिया या तो काट दी जाती है या बर्बाद हो जाती है न सिर्फ पीड़ित लड़की बल्कि पूरा परिवार, टारगेट भी एकलौती लड़कीं होती है जिसकी पूरी जायजाद पर कब्जा लव जिहाद का टारगेट है। सरकार फैल हुई है माननीय प्रधानमंत्री मोदीजी जी लव जिहादीयो को फाँसी पर लटकाने की आवश्यकता है लेकिन आप मजबूर है आप ने भारत मे नागरिकता कानून लाकर इस देश को कमजोर कर दिया है सबसे पहले हर एक पाकिस्तानी फिर वो किसी भी धर्म से हो नागरिकता रद्द कीजिये। दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष देश मे आपने ये क्या निर्णय ले लिया कि आज 7 दिन बाद भी सिर्फ मौखिक हमले हो रहे है आज सिर्फ आप पर देश की जनता को भरोसा है अपने देश के अंदर के गद्दारों से देश को बचाने की आवश्यकता है आपकी एक गलती आज देश पर भारी पड़ रही है, लव जेहाद भी आतंकवाद का हिस्सा है इन अपराधियो के लिए भी फाँसी की सजा का कानून बनाये। ओर हिन्दू हो या अन्य कोई भी धर्म से हो हमारे देश के बाहर की नागरिकता जिसके भी पास है उसे इस देश मे नही रहना चाहिए। अपने फायदे के लिए देश छोड़ने वाले देश की नागरिकता छोड़ने वाले कभी देश भक्त नही हो सकते ये वापस आकर देश को खोखला ही करेंगे। आज स्तिथि वो ही है लाखो नागरिकता ले चुके है लाखो कतार में है। आप पाकिस्तान से तो निपट लोगे लेकिन इन गद्दारों से कैसे निपट पाएंगे। रोज देश के कोने कोने से वीडियो खबरे आ रही है पाकिस्तान के झंडे लेकर पाकिस्तान जिंदाबाद,हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे अपने यहाँ ही लग रहे है इनपर कार्यवाही कब होगी लात देकर भगाइये इन्हें देश से। बांग्लादेशी, पाकिस्तानी लाखो है जो सीमा रेखा पार कर आये है और देश मे लाखो कोरोडो का व्यापार कर रहे है और इनके पास कोई कागजात भी नही है लेकिन हमारे यहाँ कागज बनने में कितनी देर लगती है किसी भी स्थानीय नेता को पकड़ लो ? देश मे अंदर तक घुसपैठ कर चुके है आतंकवादी ओर हम पाकिस्तान से लड़ने की बात कर रहे है कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है तो सबसे पहले कश्मीरियों के कागज चेक कीजिये इनके पास पाकिस्तान का आधार कार्ड है कि भारत का ? हमारा देश अंदर से ताकतवर बनाने की आवयश्कता है लेकिन आप भी कंफ़ूज़ है कौन आज हमारा है कौन पराया। गलती किसी से भी हो सकती है आप पूर्व सरकारों पर, कानून पर , प्रधानमंत्रीयो की गलती बताते है तो क्या आपसे गलती नही हो सकती ? आप भी इंसान ही है , तो कुछ गलती स्वीकार कर सुधार कर लेंगे तो भविष्य में कोई प्रधानमंत्री आपकी कोई गलती नही निकाल पायेगा