रेनेसां यूनिवर्सिटी के ‘टाइफून’ में आएंगे 250 राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय निवेशक,500 स्टार्टअप्स को देखेंगे

चुने हुए 100 स्टार्टअप्स को उस दिन करेंगे फंडिंग
दैनिक आगाज इंडिया 27 मई 2025 इंदौर। रेनेसां यूनिवर्सिटी, इंदौर एक हिस्टॉरिक स्टेप उठाने जा रही है जो स्टार्टअप वर्ल्ड में नया माइलस्टोन सेट करेगा। 8 जून, 2025 को होने वाला मेगा स्टार्टअप इन्वेस्टर मीट ‘टाइफून’ यंग एंटरप्रेन्योर्स और स्टूडेंट्स के ड्रीम्स को विंग्स देगा। इस ग्रैंड इवेंट में अमेरिका, यूके, यूरोप, दुबई, सिंगापुर सहित पूरी दुनिया से 250 से ज़्यादा इन्वेस्टर्स आएंगे, जो 500 से ज़्यादा इनोवेटिव स्टार्टअप आइडियाज को जज करेंगे। खास बात ये है कि 100 बेस्ट आइडियाज को ऑन-द-स्पॉट फंडिंग का गोल्डन चांस मिलेगा।रेनेसां यूनिवर्सिटी, जो अपने इनोवेशन, एक्सपेरिमेंटल अप्रोच और एकेडेमिक एक्सीलेंस के लिए लोकप्रिय है, इस इनिशिएटिव से स्टूडेंट्स को ‘फ्यूचर-रेडी’ बनाने और उनमें एंटरप्रेन्योरियल स्पिरिट जगाने का टारगेट रखती है। यूनिवर्सिटी के चांसलर सीए स्वप्निल कोठारी ने बताया, “ये इवेंट यंग एंटरप्रेन्योर्स के लिए रिवॉल्यूशनरी ऑपर्च्युनिटी है। वो अपने यूनिक आइडियाज और प्रोफेशनल क्रिएटिविटी को डायरेक्ट ग्लोबल इन्वेस्टर्स के सामने प्रेजेंट कर सकेंगे। एक स्ट्रॉन्ग प्रेजेंटेशन उनके लाइफ का गेम-चेंजर बन सकता है और उन्हें सक्सेस के नए पीक्स तक ले जा सकता है।”ये इवेंट कम्पलीटली फ्री है, मतलब स्टूडेंट्स को कोई फी नहीं देनी पड़ेगी। बस अपने पावरफुल और ओरिजिनल आइडियाज के साथ रेडी रहना है। रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स 9109975289 पे कॉन्टैक्ट कर सकते हैं या startupconnect@renaissance.ac.in पे लॉगिन कर सकते हैं। श्री स्वप्निल कोठारी ने स्टूडेंट्स से अपील की, “इस रेयर ऑपर्च्युनिटी को मिस न करें। अपने एंटरप्रेन्योरियल ड्रीम्स को रियलिटी में बदलते देखें। ये न सिर्फ आपकी पर्सनल सक्सेस का रास्ता खोलेगा, बल्कि एम्प्लॉयमेंट जेनरेशन के थ्रू सोसाइटी और देश के डेवलपमेंट में भी कंट्रीब्यूशन देगा।
”‘टाइफून’ को टाई, इमा, राउंड टेबल, वाईआई, आईसीएआई, वैली नेक्स्ट वेंचर, निरागा और जीतो जैसे रिप्यूटेड ऑर्गेनाइजेशन्स का सपोर्ट मिला है, जो इसकी क्रेडिबिलिटी और इम्पैक्ट को बूस्ट करता है। ये इवेंट सिर्फ एक कॉम्पिटिशन नहीं, बल्कि एक प्लैटफॉर्म है जो यूथ को सेल्फ-रिलायंट बनाने और दूसरों के लिए ऑपर्च्युनिटीज़ क्रिएट करने की इंस्पिरेशन देता है। ये एक ऐसा स्टॉर्म है जो स्टार्टअप दुनिया में नई रिवॉल्यूशन लाने को तैयार है।

शेयर करे

Recent News