मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर के नवदम्पत्ति राजा व सोनम रघुवंशी के लापता होने की जानकारी मिलते ही मेघालय के मुख्यमंत्री से बात की।

दैनिक आगाज इंडिया 27 मई 2025 भोपाल,  इंदौर निवासी नवदम्पत्ति राजा और पत्नी सोनम रघुवंशी के मेघालय घूमने के दौरान शिलांग की ओसरा हिल्स में लापता होने की खबर अत्यंत चिंताजनक है।,(मुख्यमंत्री मोहन यादव)

उन्होंने कहा कि इस संबंध में मैंने मेघालय के मुख्यमंत्री श्री Conrad K Sangma जी से दूरभाष पर बात कर इस मामले पर चर्चा कर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया कि उनका पुलिस-प्रशासन गंभीरता से नवदम्पत्ति की लोकेशन का पता लगाने के लिए प्रयासरत है, साथ ही हरसंभव सहायता हेतु भी आश्वस्त किया।

मैंने मध्यप्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस मामले में मेघालय प्रशासन से निरंतर संपर्क में रहने और समन्वय हेतु निर्देशित किया है।

ईश्वर से प्रार्थना है कि राजा और सोनम सकुशल अपने घर वापस लौटें, हम उनकी सुरक्षित वापसी के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ प्रयासरत हैं।

शेयर करे

Recent News