दैनिक आगाज इंडिया 27 मई 2025 इंदौर, डाक महिला संगठन द्वारा डाक सेवक, पोस्टमैन, एमटीएस के परिवार की महिला सदस्यों को सिलाई सिखाने हेतु दिनांक 14.10.2024 को खातीवाला टैन्क डाक कॉलोनी में सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ पोस्टमास्टर जनरल इन्दौर श्रीमती प्रीती अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया था। सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र में अन्य जरूरतमन्द महिलाएॅ भी न्यूनतम दर पर सिलाई सीख सकती है।
दिनांक 27.05.2025 को सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु उनके द्वारा तैयार घरेलू उपयोगी एवं आर्कषक सामग्री जैसे किचन एप्रिन, रोटी कवर, नैपकीन, पर्यावरण मित्र कपडे के थैले, स्कार्फ, समर कोट, पूजा आसन, पर्स, पोटली, स्क्रन्ची आदि की प्रदर्शनी पोस्टमास्टर जनरल इन्दौर कार्यालय में लगायी गयी। प्रदर्शनी में इन्दौर नगर के विभिन्न डाकघरों में कार्यरत महिला कर्मचारियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। उक्त सामग्री बहुत ही उचित दर पर दर्शकों द्वारा प्राप्त की गयी।
उक्त प्रदर्शनी के साथ डाक महिला संगठन की मासिक बैठक भी आयोजित हुई, जिसमें आगामी आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर भी निर्णय लिया गया।