इंदौर: एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया, इंदौर शहर ने 26 नवंबर 2023 को इंदौर के एमवाय अस्पताल में हर्निया पर पूरे दिन डॉ. बी. बी. ओहरी मेंमोरियल मध्यावधि कार्यशाला आयोजित की गई। हर्निया एक बहुत ही आम समस्या है और लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस कार्यशाला की योजना बनाई गई। इस कार्यशाला में इंदौर और आसपास के जिलों के 100 से अधिक सर्जनों ने भाग लिया और जनता को लाभ देने के लिए नवीनतम लेप्रोस्कोपिक सर्जरी सीखी। मुख्य अतिथि केईएम हॉस्पिटल मुंबई से आए डॉ. (प्रो.) जिग्नेश गांधी ने अपना अनुभव साझा किया।
डॉ दिलीप आचार्य और डॉ आर के माथुर ने डॉ सी पी कोठारी को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया। डॉ. कोठारी के पास सर्जरी के क्षेत्र में 35 वर्षों से अधिक का अनुभव है और उन्होंने कई लोगों की जान बचाई है। कार्यशाला का संचालन और पर्यवेक्षण एमवाय अस्पताल, इंदौर के सर्जरी विभाग के डॉ. मनीष कौशल (एचओडी) और सचिव डॉ. संदीप राठौर द्वारा किया गया।