●
● पिता और बहन की हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी बेटे को पुलिस ने पणजी गोवा से किया गिरफ्तार।
● पुलिस, उन्नत तकनीकी जांच एवं बेहतर पुलिसिंग के आधार पर पहुंची आरोपी तक।
इंदौर शहर के थाना संयोगितागंज क्षेत्र में स्थित आईडिया स्कीम नं.98 वासुदेव कुटुम्बकम संवाद नगर इंदौर में दिनांक 08.11.2023 को मृतक-1. कमलकिशोर पिता शंकरलाल धामंदे उम्र 78 साल नि.203 ब्लाक बी आईडिया स्कीम नं.98 वासुदेव कुटुम्बकम संवाद नगर इंदौर एवं मृतक की लडकी रमा अरोरा पति नवीन अरोरा उम्र 53 साल नि. 203 ब्लाक बी आईडिया स्कीम नं. 98 वासुदेव कुटुम्बकम संवाद नगर इंदौर की हत्या की घटना होने पर से पुलिस द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी पुलिन धामंदे पिता कमलकिशोर धामंदे नि. 203 ब्लाक बी आईडिया स्कीम नं.98 वासुदेव कुटुम्बकम संवाद नगर इंदौर के विरुद्द अपराध क्रं. 551/2023 धारा 302,201 भादवि का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी पुलिन धामंदे घटना दिनांक को घटना घटित कर फरार हो गया था। आरोपी की तलाश व गिरफ्तारी हेतु पुलिस कमिश्नर एवं अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में डीसीपी जोन 3 श्री पंकज पांडे द्वारा आरोपी की धरपकड हेतु कार्य योजना बनाकर कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री रामसनेही मिश्रा तथा सहायक पुलिस आयुक्त श्री तुषार सिंह को अपने मार्गदर्शन में कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
जिसके पालन में थाना संयोगितागंज प्रभारी श्री विजय तिवारी द्वारा प्रकरण की विवेचना में पाया कि आरोपी द्वारा किसी प्रकार का मोबाईल फोन या अन्य कोई तकनीकी गैजेट आदि का उपयोग नहीं किया जा रहा है, केवल अपने पिता मृतक कमलकिशोर के बैंक खाता के चार एटीएम कार्ड को साथ में ले जाया गया है जिसका उपयोग कर आरोपी द्वारा कुछ ट्राजेंक्शन किये गये हैं। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा तकनीकी जांच से पता चला कि आरोपी बडोदरा गुजरात में हैं। जिस पर पुलिस टीम तैयार कर आरोपी की धरपकड हेतु बडोदरा गुजरात भेजी गई जो कि पुलिस टीम द्वारा बडोदरा गुजरात में तलाश करते जानकारी में आया कि आरोपी द्वारा अब पणजी गोवा में है। जिसके संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को पणजी गोवा आरोपी की धरपकड हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा पणजी गोवा में जाकर आरोपी की लोकेशन के पास बस स्टेंड स्थित होने से, आसपास कई दुकान, लाज, धर्मशाला, होटल आदि स्थित होने से आरोपी की तलाश व रहने के संबंध में पतारसी कर पाना संभव नहीं हो पा रहा था। उक्त जगहों पर जाकर पुछताछ करते कोई जानकारी नहीं मिली बाद पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारीगण से चर्चा कर कार्ययोजना तैयार कर आरोपी की लोकेशन के आसपास के करीबन 50 सीसीटीवी कैमरा के वीडियो फुटेज प्राप्त कर आरोपी के जाने आने का रुट मैप तैयार कर तलाश की गई और पाया कि आरोपी एक होटल में रुका था लेकिन उसमें से वह कुछ दिन बाद चेक आउट कर चला गया है जिस पर से पुलिस टीम द्वारा पुनः आरोपी के सीसीटीवी कैमरे की विडियो फुटेज के आधार पर रुट मैप तैयार किया जाकर आरोपी की तलाश संभावित जगहों लाज, होटल, कसीनो, बार, दुकानों, बस स्टैंड पर लोगों से पूचताछ कर तलाश की गई साथ उक्त क्षेत्र में रहने वाले ट्रेवल एजेंट, ट्रेवल गाईड, टेक्सी ड्रायवर को आरोपी की पेंपलेट बनाकर दिखाई व वितरित की गई जिस पर से आरोपी की पतारसी के हरसंभव प्रयास कर जानकारी में आया कि आरोपी को सुबह शाम में बस स्टैंड पर आते जाते देखा है। बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी की धरपकड हेतु बस स्टैंड पर लगातार बने रहकर निगाह रखी गई और पुलिस टीम द्वारा तकीनीकी व बैसिक पुलिसिंग का समुचित उपयोग कर आरोपी को बस स्टैंड के पास से धरपकड कर पकडा गया। जिसने पुछताछ में बताया कि मेरे पिता मृतक कमलकिशोर व मृतिका बहन रमा मुझे पागल समझते थे जिससे मैं जिंदगी को बेहतर तरीके से नहीं जी पा रहा था जिससे परेशान होकर मैंने उनकी हत्या की है और घटना के बाद मैंने बडोदरा व गोवा में गया ताकि जिंदगी को बेहतर तरीके से इंजाय कर सकूं।
पुलिस द्वारा आरोपी पुलिन धामंदे को दिनांक 27.11.2023 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। आरोपी के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
विदित है कि आरोपी की धरपकड हेतु पुलिस उपायुक्त द्वारा 10,000 रुपये की ईनाम उदघोषणा की गई है।
थाना संयोगितागंज पुलिस द्वारा की गई उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी श्री विजय तिवारी के मार्गदर्शन में टीम के उप निरीक्षक अरविंद खत्री, उनि ब्रजेंद्र पाठक, प्र. आर. 1554 विपिन कांबले प्र.आर.944 कालीचरण, आर. 3629 राम लखन शर्मा एवं अन्य पुलिस स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।