दैनिक आगाज इंडिया इंदौर 27 दिसंबर 2024. “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत आज 27 दिसंबर को केंद्रीय संचार ब्यूरो इंदौर द्वारा तेजाजी नगर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र कस्तूरबा ग्राम आरोग्यंम अस्पताल, पहाड़ी क्षेत्र में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर श्रीमती लीला पवार शिक्षिका, अर्थशास्त्र एवं नेहरू युवा केंद्र के सेवा निवृत्त कार्यक्रम अधिकारी श्री विजय यादव सहित अन्य लोगों ने पौधारोपण कार्यक्रम में अपना योगदान दिया। श्री अवसर पर श्रीमती पवार ने कहा कि पेडों के बिना जीवन सून्य है, पेड़ हमारी जरूरत है ,पेड़ों से मित्रता बनाए रखे। पौधारोपण के दौरान केंद्रीय संचार ब्यूरो इंदौर के प्रचार अधिकारी दिलीप सिंह परमार ने सभी का आह्वान किया कि पौधारोपण और उनका संरक्षण हर मानव की जिम्मेदारी बनती है।
मध्यप्रदेश
संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने पद्मश्री सम्मान के लिये नामांकित कबीर गायक श्री भेरूसिंह चौहान का किया सम्मान।
दैनिक आगाज इंडिया 5 फरवरी 2025 इंदौर भारत सरकार के प्रतिष्ठित सम्मान पद्मश्री के लिये नामांकित निर्गुण लोक/कबीर गायक श्री भेरूसिंह चौहान बहुत अच्छा और कर्णप्रिय कबीर गायन करते हैं। उनका संत कबीर के प्रति गहरा समर्पण है। वे मालवा के प्रसिद्ध लोक/कबीर गायक है। ऐसे गायक को भारत सरकार का प्रतिष्ठित सम्मान पद्मश्री के