दैनिक आगाज इंडिया 28 जनवरी 2025 इंदौर महिलाओ,बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म उनकी आत्मा तक को झकझोर देते है समाज के ताने भी पीड़ित को ही सुनने पड़ते है समाज को आईना दिखाते हंस वाहिनी ग्रुप के कलाकार महिलाओं के साथ होने वाले दुष्कर्म की आलोचना एक नाटक के रूप में प्रस्तुति करेंगे, नाटक मेरी ना है कि प्रस्तुति पहले भी अभिनव कला समाज हाल में हो चुकी है जिसे जनता का बहुत प्यार और सम्मान मिला था एक बार फिर श्रीमती डिम्पल शर्मा अपनी टीम के साथ इस नाटक को 1 फरवरी 2025 सुबह 10 बजे रविंद्र नाथ टैगोर मार्ग स्थित
रविन्द्र नाट्य गृह में प्रस्तुत करने जा रही है, यह नाटक महिला सशक्तिकरण पर आधारित होगा नाटक में मुख्य किरदार निभा रहे है डिम्पल अग्रवाल (दीदी किरदार, *लेखन निर्देशन) *शोभना विसपुते(पीड़ित),अशोक रघुवंशी (इंस्पेक्टर),राजेन्द्र चौहान (जज),राजू बाजपेई (वकील),आशा कश्यप (महिला पुलिस),निकिता यादव (पुलिस कॉस्टेबल),अशोक केशवाल (पुलिस कांस्टेबल),अल्पना आर्य (डॉक्टर),जीवन कोठारी (बलात्कारी किरदार),संगीत पर खुशी सोनी,प्रकाश व्यवस्था नितेश उपाध्याय,* जिसकी एंट्री निशुल्क है ।