वाहन चोरी करने वाली शातिर वाहन चोर गैंग के 05 आरोपी पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में।

▫️▫️पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से लगभग 10 लाख कीमत की 07 बुलेट / मोटरसायकल जप्त

▫️आरोपी वाहनों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बुलेट/गाड़ियों को OLX पर बैचते थे।

दैनिक आगाज इंडिया 28 फरवरी 2025 इन्दौर शहर में वाहन चोरी की घटनाओ को रोकने एवं इनमें लिप्त आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस आयुक्त इंदौर नगरीय श्री संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर नगरीय श्री अमित सिंह द्वारा दिए गए है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन -01 इंदौर श्री विनोद मीना के निर्देशन में अति. पुलिस उपायुक्त जोन 01 श्री आलोक कुमार शर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग मल्हारगंज श्री विवेक सिंह के द्वारा थाना प्रभारी थाना एरोड्रम श्री तरुण सिंह भाटी को वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने एवं आरोपियों की धरपकड़ हेतु दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया।

उक्त निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम आरोपियों से थाना एरोड्रम के अपराध

  1. क्रमांक 861/2024 में एक बुलेट मोटर सायकल क्रमांक MP09VR0442
  2. थाना एरोड्रम के अपराध क्रमांक 73/2025 में जप्त बुलेट मोटरसायकल क्रमांक MP09U6453
  3. थाना एरोड्रम के अपराध क्रमांक 60/25 मे एक ब्लेट मोटरसायकल क्रमांक MP09XK2754
  4. थाना एरोड्रम के अपराध क्रमांक 87/2025 में एक बुलेट मोटरसायकल MP013ZA9646

तथा

  1. थाना कोलार रोड जिला भोपाल के अप क्रमांक 25/25 में एक्टीवा क्रमांक MP04SW266
  2. थाना हीरा नगर के अपराध क्रमांक 41/2025 मे एक एचएफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक MP09DB9429 7

. थाना द्वारकापुरी के अपराध क्रमांक 702/2024 में एक एक्टीवा क्रमांक MP09DS1375 कुल 07 वाहन को बरामद किया गया।

आरोपियो द्वारा बुलेट क्रमांक MP09VR0442 को OLX पर फर्जी कागजात बनाकर बेची गई जिस पर प्रकरण मे धारा 318(4), 336(3), 338 बीएनएस का इजाफा किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी – 1. सतीश वरगट नि बडा बांगडया इन्दौर (04 अपराध)

2.. नीलेश राठौर नि छत्रछायाकालोनी सेक्टर 1 पीथमपुर धार (09 अपराध),

  1. शिवा सारवान नि मानपुरा जिला हरदा (04 अपराध)
  2. विकास अवस्थी नि सुमित्रा परिसर 80 फिट रोड कोलार रोड भोपाल (9 अपराध)
  3. विनय केलवा नि. परसाराम मार्गगांधीनगर इंदौर (4 अपराध)

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से कुल 07 वाहन कीमती 10,00,000 (दस लाख) की जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के अन्य दो साथी नवदीप, पिन्टु उर्फ शैलेन्द्र फरार है। जिनकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी एरोड्रम निरीक्षक श्री तरुणसिंह भाटी, उनि मनीष महौर, सउनि रविराजसिंह बैस,
सउनि भगवानसिंह सिसोदिया, प्रआर 2826 विजय वर्मा, प्रआर 1783 राजेश प्रआर 558 निपिन, प्रआर 3229 विलिय, प्रआर 1990 पवन पाण्डे, प्रआर 1095 अखिलेश भदौरिया, आर. 2164 विशाल दभाडे, आर 262 संजय, आर 503 राजु रावत, आर 1474 गजेन्द्र, आर 3723 जितेन्द्र रावत, सेनिक धनीराम की सराहनीय भूमिका रही।

अपीलः- कृपया कोई भी व्यक्ति OLX पर बिना वाहन मालिक से मिले वाहन न खरीदे।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

साइबर अपराध! जागरूकता ही सुरक्षा है: डॉ. कपूर

साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजनइंदौर, 20 मार्च 2025. सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एंड कोआर्डिनेशन कमिटी, इंदौर द्वारा आयकर विभाग , इंदौर के सहयोग से केंद्र सरकार के इंदौर में पदस्थ अधिकारियो व कर्मचारियों के लिए, साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया । यह कार्यशाला 20/03/2025 गुरुवार को आयकर विभाग, इंदौर में आयोजित की

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

संभागायुक्त कार्यालय में ‍सिंहस्थ-2028 के पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित।

संभागायुक्त श्री दीपक ‍सिंह ने अधिकारियों को सभी तरह के निर्माण एवं संधारण के कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। दैनिक आगाज इंडिया 20 मॉर्च 2025 इन्दौर संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में आज संभागायुक्त कार्यालय में सिंहस्थ-2028 को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर संभाग में स्वीकृत एवं निर्माणाधीन

Read More »
अपराध
दैनिक आगाज़ इंडिया

जोन क्रमांक 11 में धार कोठी में स्वीकृति के विपरीत निर्माण पाए जाने पर निगम की रिमूवल कार्यवाही

दैनिक आगाज इंडिया 20 मॉर्च 2025 इंदौर,आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर अवैध निर्माण के विरुद्ध निगम की रिमूवल कार्यवाही लगातार जारी है।आयुक्त श्री वर्मा के निर्देश के क्रम में आज जोन 11 अंतर्गत 76 धार कोठी पर स्वीकृति के विपरीत निर्माण करने अवैध पेंट हाउस बनाने और व्यावसायिक निर्माण पाए जाने पर रिमूवल

Read More »