सुप्रसिद्ध अभिनेता श्री आशुतोष राणा रावण के रूप में श्री राहुल भुचर भगवान श्री राम के रूप में दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत होंगे

विट्टल भाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान द्वारा देश भर में धूम मचा रहे महानाट्य ‘हमारे राम’ का मंचन आज

दैनिक आगाज इंडिया 28 फरवरी 2025 इंदौर। विट्ठलभाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान द्वारा शनिवार, एक मार्च को शाम सात बजे लता मंगेशकर सभागार में भव्य हिंदी महानाट्य ‘हमारे राम ‘ का मंचन किया जाएगा। सुप्रसिद्ध अभिनेता श्री आशुतोष राणा के दमदार अभिनय और आधुनिक तकनीक के प्रभावी उपयोग के कारण यह नाटक दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

मध्यप्रदेश के रहवासी सुप्रसिद्ध गीतकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री विट्ठलभाई पटेल की स्मृतियों को उनके मुरीद एवं निकट सहयोगी श्री ललित अग्रवाल ने अपने लगातार प्रयासों से जीवंत रखा है। ‘भुलाए नहीं भूलती भैया की याद!’ शीर्षक से उन्होंने विगत दशक में देश के नामचीन कलाकारों के सफल कार्यक्रम श्री पटेल की स्मृति में कर संबंध निभाने की एक नई मिसाल पेश की है। उनके कार्यक्रमों का शहर के संस्कृतिप्रेमियों को इंतज़ार रहता है और इसी कड़ी में भव्य नाटक ‘हमारे राम’ का मंचन शहर के कलाप्रेमियों एक बहुत अनुपम कड़ी है। यह ऐसा नाटक है जिसका शहर के कलाजगत को इंतज़ार था।

कला, संस्कृति और साहित्य की अनमोल धरोहर को संजोए रखने की दिशा में पिछले दस वर्षों से सक्रिय विट्टल भाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान के संयोजक श्री ललित अग्रवाल एवं सह-संयोजक श्री सुधीर मालवीया ने बताया कि ‘हमारे राम’ सिर्फ़ एक युगांतकारी नाट्य-प्रस्तुति नहीं है बल्कि एक महाआख्यान है, जो भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक चेतना को मंच पर जीवंत कर देगा। इस महानाट्य ने अपनी अप्रतिम लोकप्रियता के कारण पूरे देशभर में 180 से अधिक मंचन पूरे कर लिए हैं, और अब यह अपने 180वें शो के साथ इंदौर शहर में पदार्पण करने जा रहा है। विगत दस वर्षों से सतत् रूप से कला और साहित्य को समर्पित प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित इस अद्वितीय कार्यक्रम की विशेषता यह है कि इसमें हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता श्री आशुतोष राणा रावण की भूमिका में अपने अभिनय कौशल का परिचय देंगे, जबकि श्री राहुल भुचर भगवान श्री राम के रूप में दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत होंगे। हाल ही में, 16 से 23 फरवरी के मध्य, इस महानाट्य का आयोजन मुंबई के नीता मुकेश अंबानी सभागृह में हुआ था, जहां देश-विदेश की तमाम जानी-मानी हस्तियों ने इसकी भव्यता और गहराई को महसूस किया। स्वयं श्री मुकेश अंबानी एवं श्रीमती नीता अम्बानी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने इस महानाट्य को देखा और इसकी भावनात्मक, दार्शनिक और सांस्कृतिक गूढ़ता को सराहा था।

श्री ललित अग्रवाल एवं श्री सुधीर मालवीया ने बताया कि संस्कृति संरक्षण की दिशा में ने एक और ऐतिहासिक पहल करते हुए इंदौर के प्रतिष्ठित लता मंगेशकर ऑडिटोरियम, राजेंद्र नगर में शनिवार, एक मार्च को शाम सात बजे इस भव्य और बहुचर्चित महानाट्य “हमारे राम” के मंचन का आयोजन किया है। इंदौर के कला प्रेमियों, साहित्यकारों, और बुद्धिजीवियों को इस अनूठे मंचन के माध्यम से रामायण के नायकों और खलनायकों की मनोवैज्ञानिक जटिलताओं, उनके आदर्शों और संघर्षों को गहराई से समझने का अवसर मिलेगा। विट्टल भाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान के इस प्रयास का उद्देश्य केवल एक नाट्य मंचन तक सीमित नहीं, बल्कि साहित्य और आध्यात्मिकता की गंगा को आधुनिक युग के दर्शकों तक पहुँचाना भी है। इस अभूतपूर्व आयोजन में शहर के गणमान्य नागरिक, साहित्य प्रेमी, कला के पारखी और बुद्धिजीवी वर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित होंगे। यह केवल एक नाट्य मंचन नहीं, बल्कि एक संस्कृति के पुनरुत्थान का सजीव प्रयास है।

इस अवसर पर श्री विट्ठलभाई पटेल के छोटे भाई श्री सुनील पटेल एवं परिवारजन श्री वरदान पटेल, श्री आदित्य, हीरक, सागर, पटेल, श्री हेमचंद्र जैन एवं अन्नी दुबे सागर से, श्री अभय दुबे, श्री विजय राठौर जबलपुर से विशेष रूप से कार्यक्रम हेतु आ रहे हैं। वर्ल्ड हिन्दू फ़ेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल ने बताया कि फ़ेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव श्री आशु मोंगिया भी इस आयोजन में भाग लेने पधार रहे हैं।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इंदौर से दिल्ली एवं मुंबई के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की मांग सांसद शंकर लालवानी ने लोकसभा में उठाई, कई ट्रेनों को रोजाना चलाने की भी मांग

दैनिक आगाज इंडिया 17 मॉर्च 2025 दिल्ली,    इंदौर से दिल्ली एवं मुंबई के रेल यात्रियों का सफर आसान बनाने के लिए सांसद शंकर लालवानी ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की मांग की है। लोकसभा में बजट पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान बोलते हुए सांसद लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की वहीं

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

धार जिले में बनेगा डायनोसोर नेशनल पार्क एवं सरदारपुर वन्यजीव अभ्यारण्य.

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये विशेष प्रयास किये जाएंगे : संभागायुक्त श्री दीपक सिंह. संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न. दैनिक आगाज इंडिया 17 मॉर्च 2025 इंदौर, संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में आज संभागायुक्त कार्यालय में डायनोसोर नेशनल पार्क एवं सरदारपुर वन्यजीव अभ्यारण्य के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इंदौर पुलिस के साइबर जागरूकता के महाअभियान ने छुआ एक और शिखर।

एडिशनल डीसीपी श्री राजेश दंडोतिया ने कल्पवृक्ष कोचिंग संस्थान में पहुँच, लगाई साइबर अवेयरनेस की 500 वीं कार्यशाला । {◆} स्टूडेंट्स को बताया ये मूल मंत्र कि… “सायबर अपराधों में फंसकर न हो हमारा कोई नुकसान…., तो किसी भी डिजिटल कार्य, ऑनलाइन पढ़ाई या गेम खेलने के दौरान भी हमेशा रहों सतर्क और सावधान”। दैनिक

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

25 से 30 मार्च तक आयोजित होगा पुस्तक मेला

ओंकारेश्वर में 1 अप्रैल से सिंगल यूज प्लास्टिक बंद किया जायेगा कलेक्टर श्री गुप्ता ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश दैनिक आगाज इंडिया 17 मॉर्च 2025 खंडवा, आगामी 25 से 30 मार्च तक शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खण्डवा में पुस्तक मेला आयोजित होगा। मेले में सस्ती दरों पर कक्षा नर्सरी

Read More »
अपराध
दैनिक आगाज़ इंडिया

क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस की लगातार 02 कार्यवाही में, अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार ।

दोनों आरोपियों के कब्जे से लगभग करीब 28 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “MD Drugs”, 01 दोपहिया वाहन एवं अन्य सामग्री सहित (कुल मश्रुका कीमत करीब 3 लाख रुपए) जप्त । ✓आरोपियों ने पूछताछ में सस्ते दामों पर ड्रग्स खरीदकर, इंदौर शहर में नशे के आदि लोगों को अधिक दामों पर बेचना किया स्वीकार। ✓आदतन आरोपियों

Read More »