सुप्रसिद्ध अभिनेता श्री आशुतोष राणा रावण के रूप में श्री राहुल भुचर भगवान श्री राम के रूप में दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत होंगे

विट्टल भाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान द्वारा देश भर में धूम मचा रहे महानाट्य ‘हमारे राम’ का मंचन आज

दैनिक आगाज इंडिया 28 फरवरी 2025 इंदौर। विट्ठलभाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान द्वारा शनिवार, एक मार्च को शाम सात बजे लता मंगेशकर सभागार में भव्य हिंदी महानाट्य ‘हमारे राम ‘ का मंचन किया जाएगा। सुप्रसिद्ध अभिनेता श्री आशुतोष राणा के दमदार अभिनय और आधुनिक तकनीक के प्रभावी उपयोग के कारण यह नाटक दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

मध्यप्रदेश के रहवासी सुप्रसिद्ध गीतकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री विट्ठलभाई पटेल की स्मृतियों को उनके मुरीद एवं निकट सहयोगी श्री ललित अग्रवाल ने अपने लगातार प्रयासों से जीवंत रखा है। ‘भुलाए नहीं भूलती भैया की याद!’ शीर्षक से उन्होंने विगत दशक में देश के नामचीन कलाकारों के सफल कार्यक्रम श्री पटेल की स्मृति में कर संबंध निभाने की एक नई मिसाल पेश की है। उनके कार्यक्रमों का शहर के संस्कृतिप्रेमियों को इंतज़ार रहता है और इसी कड़ी में भव्य नाटक ‘हमारे राम’ का मंचन शहर के कलाप्रेमियों एक बहुत अनुपम कड़ी है। यह ऐसा नाटक है जिसका शहर के कलाजगत को इंतज़ार था।

कला, संस्कृति और साहित्य की अनमोल धरोहर को संजोए रखने की दिशा में पिछले दस वर्षों से सक्रिय विट्टल भाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान के संयोजक श्री ललित अग्रवाल एवं सह-संयोजक श्री सुधीर मालवीया ने बताया कि ‘हमारे राम’ सिर्फ़ एक युगांतकारी नाट्य-प्रस्तुति नहीं है बल्कि एक महाआख्यान है, जो भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक चेतना को मंच पर जीवंत कर देगा। इस महानाट्य ने अपनी अप्रतिम लोकप्रियता के कारण पूरे देशभर में 180 से अधिक मंचन पूरे कर लिए हैं, और अब यह अपने 180वें शो के साथ इंदौर शहर में पदार्पण करने जा रहा है। विगत दस वर्षों से सतत् रूप से कला और साहित्य को समर्पित प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित इस अद्वितीय कार्यक्रम की विशेषता यह है कि इसमें हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता श्री आशुतोष राणा रावण की भूमिका में अपने अभिनय कौशल का परिचय देंगे, जबकि श्री राहुल भुचर भगवान श्री राम के रूप में दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत होंगे। हाल ही में, 16 से 23 फरवरी के मध्य, इस महानाट्य का आयोजन मुंबई के नीता मुकेश अंबानी सभागृह में हुआ था, जहां देश-विदेश की तमाम जानी-मानी हस्तियों ने इसकी भव्यता और गहराई को महसूस किया। स्वयं श्री मुकेश अंबानी एवं श्रीमती नीता अम्बानी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने इस महानाट्य को देखा और इसकी भावनात्मक, दार्शनिक और सांस्कृतिक गूढ़ता को सराहा था।

श्री ललित अग्रवाल एवं श्री सुधीर मालवीया ने बताया कि संस्कृति संरक्षण की दिशा में ने एक और ऐतिहासिक पहल करते हुए इंदौर के प्रतिष्ठित लता मंगेशकर ऑडिटोरियम, राजेंद्र नगर में शनिवार, एक मार्च को शाम सात बजे इस भव्य और बहुचर्चित महानाट्य “हमारे राम” के मंचन का आयोजन किया है। इंदौर के कला प्रेमियों, साहित्यकारों, और बुद्धिजीवियों को इस अनूठे मंचन के माध्यम से रामायण के नायकों और खलनायकों की मनोवैज्ञानिक जटिलताओं, उनके आदर्शों और संघर्षों को गहराई से समझने का अवसर मिलेगा। विट्टल भाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान के इस प्रयास का उद्देश्य केवल एक नाट्य मंचन तक सीमित नहीं, बल्कि साहित्य और आध्यात्मिकता की गंगा को आधुनिक युग के दर्शकों तक पहुँचाना भी है। इस अभूतपूर्व आयोजन में शहर के गणमान्य नागरिक, साहित्य प्रेमी, कला के पारखी और बुद्धिजीवी वर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित होंगे। यह केवल एक नाट्य मंचन नहीं, बल्कि एक संस्कृति के पुनरुत्थान का सजीव प्रयास है।

इस अवसर पर श्री विट्ठलभाई पटेल के छोटे भाई श्री सुनील पटेल एवं परिवारजन श्री वरदान पटेल, श्री आदित्य, हीरक, सागर, पटेल, श्री हेमचंद्र जैन एवं अन्नी दुबे सागर से, श्री अभय दुबे, श्री विजय राठौर जबलपुर से विशेष रूप से कार्यक्रम हेतु आ रहे हैं। वर्ल्ड हिन्दू फ़ेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल ने बताया कि फ़ेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव श्री आशु मोंगिया भी इस आयोजन में भाग लेने पधार रहे हैं।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

सामान्य मुख समस्याओं की देखभाल हेतु आयुष विभाग का अभिनव प्रयास।873 नागरिकों ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ, परंपरागत औषधियों और योग को मिला प्रोत्साहन।

दैनीक आगाज इंडिया 15 जून 2025 इंदौर मुख स्वास्थ्य को लेकर बढ़ती जागरूकता और परंपरागत उपचार पद्धतियों के जनहित में प्रचार-प्रसार को लेकर आयुष विभाग इंदौर ने एक उल्लेखनीय पहल की है। राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत जिले के 14 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में “सामान्य मुख समस्याओं की देखभाल” विषय पर एक विशेष स्वास्थ्य शिविर

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

मध्यप्रदेश में स्पेसटेक पर पहली उच्च स्तरीय हितधारक परामर्श बैठक सम्पन्न।

आईआईटी इंदौर में आयोजित परामर्श से स्पेसटेक नीति निर्माण को मिली दिशा। दैनीक आगाज इंडिया 15 जून 2025 इन्दौर, मध्यप्रदेश को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा गत दिवस आईआईटी इंदौर में ‘एमपी स्पेसटेक नीति

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

ओंकारेश्वर  को  वाराणसी व उज्जैन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा . ममलेश्वर महालोक की तैयारी 

ममलेश्वर ओंकारेश्वर को लेकर शीघ्र ट्रस्ट बनाया जाएगा   दैनीक आगाज इंडिया 15 जून 2025 खण्डवा, ओंकारेश्वर ( ललित दुबे ) ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है ऐसे में उज्जैन महालोक की तर्ज पर ओंकारेश्वर ममले तीनश्वर महालोक दोनों मंदिरों को मिलाकर ट्रस्ट बनाने की मांग लंबित है भारतीय पुरातत्व विभाग

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

वर्षा जल संरक्षण हेतु नागरिकों को किया जाएगा जागरूक

जल गंगा संवर्धन अभियान सेव वॉटर साइक्लोथॉन 15 जून को दैनीक आगाज इंडिया इंदौर, दिनांक 14 जून 2025। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन यादव जी के जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगर निगम इंदौर द्वारा लगातार नागरिकों को जल संरक्षण एवं वर्षा जल संग्रहण हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम

Read More »
अपराध
दैनिक आगाज़ इंडिया

लव जेहाद के लिए फंडिंग और साज़िशकर्ता कांग्रेसी पार्षद को भी आरोपी बनाए।

क़ादरी के पुराने सभी आपराधिक प्रकरणों की जाँच हो———————————-मोहन सरकार, योगी सरकार की तरह इस मामले में सख़्त क़ानून बनाए———————————- दैनीक आगाज इंडिया 14 जून 2025 इंदौर ।लव जेहाद में पकड़े गए आरोपियों को कांग्रेस पार्षद द्वारा फंडिंग किए जाने के कबूलनामे के आधार पर आरोपी बनाकर पुराने सभी आपराधिक प्रकरणों की जाँच की जाए।भाजपा

Read More »