निगम द्वारा यातायात व्यवस्था सुचारू करने हेतु कार्रवाई

पलासिया चौराहा से व्हाइट चर्च चौराहा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

8 ट्रक से अधिक माल किया जब्त

4 ट्रक में 65 टू व्हीलर, क्रेन के माध्यम से 4 व्हीलर एवं 4 ट्रक सामान किया जप्त

दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 28 मई 2025।, आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु नगर पालिक निगम इंदौर द्वारा पलासिया चौराहा से व्हाइट चर्च चौराहा एवं आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान अपर आयुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, रिमूवल विभाग के श्री बबलू कल्याणे एवं निगम प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

इस दौरान नगर निगम कि टीम द्वारा सड़क किनारे 2 एवं 4 व्हीलर वाहन खड़े कर पर किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए, नगर निगम की रिमूवल टीम द्वारा 08 ट्रक सामान जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की गई, सड़क किनारे फुटपाथ पर एवं रोड पर वाहन पार्क करने पर वाहन जप्त किए गए, जिसमें 4 ट्रक में 65 टू व्हीलर वाहन, क्रेन के माध्यम से फोर व्हीलर वाहन एवं 4 ट्रक सामग्री जप्त की गई।

इसके अलावा, निगम प्रशासन की टीम द्वारा दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

शेयर करे

Recent News