रजिस्ट्रेशन नम्बर और चेचिस नम्बर थे अलग-अलग। 6000 रुपये में बिना कागज के खरीदी थी।
दैनिक आगाज इंडिया 28 मई 2025 इंदौर
● सी 21 मॉल से कुछ समय पूर्व चोरी हुई थी गाड़ी।इंदौर शहर में सुगम, सुरक्षित व सुखद यातायात हेतु नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में इंदौर यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा सघन यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं, इस दौरान नियमो का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही भी की जा रही है। जिसके परिणामस्वरूप कई चोरी के वाहन भी पकड़ में आये है। इसी अनुक्रम में यातायात जोन-2 एसीपी श्री मनोज खत्री के नेतृत्व में सघन जागरूकता अभियान के रसोमा चौराहा पर विशेष चैकिंग की जा रही थी। अभियान के दौरान एलआईजी चौराहे की ओर से आते हुए एक मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स वाहन क्रमांक एमपी 09 वी बी 3322 के चालक को आगे नंबर प्लेट नहीं होने से वहां पर तैनात महिला आरक्षकों द्वारा रोका गया। चालक से नंबर ना होने का कारण पूछा तो उसने अपनी भाई की गाड़ी होना बताया। इस वाहन पर भी पीछे की तरफ गलत नंबर अंकित था जो चेचिस नंबर से मेल नहीं खा रहा था, सूबेदार अमित कुमार यादव द्वारा पीओएस मशीन से जब चेचिस नंबर से वाहन को चेक किया गया तो वाहन का असली नंबर *एमपी 09 एनके 7317* वाहन मालिक फूलचंद साहू पिता चुन्नीलाल साहू 21/2 परदेसीपुरा होना पाया गया । असल वाहन मालिक को जब फोन लगाया गया तो उनका रजिस्टर्ड फोन नंबर गलत था। चालक विशाल जब पेपर नहीं नहीं दिखा पाया, साथ ही गलत नंबर प्लेट होने का कारण भी नहीं बता पाया तो उसके भाई तनिष्क साहू को बुलाया गया एवं उससे पूछताछ की गई तो उसने अंकित कुशवाह जो उसी के गेराज में काम करता है से रुपए 6000 में उक्त वाहन को खरीदना बताया। जब राजू कुशवाहा को चौराहे पर बुलाकर पूछा गया तो उसने अपने दोस्त सुनील सोलंकी से 5000 रुपये में उक्त बाइक को बिना पेपर के ही खरीदना बताया । उक्त बाइक से संबंधित तीनों संदेहियों को मय वाहन के थाना विजयनगर के सुपुर्द किया गया । उपरोक्त वाहन क्रमांक एमपी 09 एन के 7317 के मालिक श्री फूलचंद जी साहू से बात करने पर ज्ञात हुआ कि, 20 मई 2025 को सी 21 माल से उनकी बाइक चोरी हुई थी। फरियादी श्री फूलचंद व निवासी परदेसीपुरा द्वारा थाना विजयनगर में चोरी होने का आवेदन दिया गया था
उक्त कार्यवाही में सूबेदार अमित कुमार यादव, सहायक उप निरीक्षक सोहनलाल निनामा, महिला आरक्षक 4665 सुनीता मुवेल, 4655 बुलबुल कुवंर , 4616 आंचल थनेरा
4795 मेघा राजा बुंदेला,
4594 सीमा राठौर की मुख्य भूमिका रही।