घरेलू हिंसा का करें प्रतिकार, प्रताड़ना के विरूद्ध उपयोग करें कानूनी अधिकार। ● दैनिक आगाज इंडिया 28 नवंबर 2024 इंदौर, *हम होंगे कामयाब* अभियान के तहत इन्दौर पुलिस की टीम पहुँची स्कूली बच्चों के बीच।* ● *स्टूडेंट्स को बताया, लैंगिक भेदभाव को खत्म करने व नारी सम्मान को बढ़ावा देने हेतु चलाये जा रहे उक्त अभियान का महत्व।* इंदौर- दिनांक 28 नवंबर 2024- महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण और लैंगिक असमानता को खत्म करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे *“हम होंगे कामयाब पखवाड़ा”* के तहत इन्दौर पुलिस द्वारा भी पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह व अति. पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या.) इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है। जिसके अंतर्गत पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री अंकित सोनी व अति. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्रीमती सीमा अलावा, अति. पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा/अजाक) श्रीमती प्रियंका डुडवे के मार्गदर्शन में आज दिनांक को इंदौर पुलिस की टीम स्वामी विवेकानंद हा. से. स्कूल न्यू पलासिया और शांति विद्या निकेतन यादव नगर इंदौर में पहुंची और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में करीब 450 से ज्यादा छात्र व छात्राओं को महिला अपराधों व उनकी सुरक्षा व सम्मान हेतु चलाए जा रहे हम होगें कामयाब अभियान से अवगत करवाया । और सभी को चाइल्ड हेल्पलाइन नं.- 1098, वूमन हेल्पलाइन नं.- 181, कार्यस्थल पर शिकायत हेतु She-Box पोर्टल, pocso एक्ट व विभिन्न कानूनी प्रावधानों तथा अन्य पुलिस की हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी। सभी स्टूडेंटस को कहा कि हम सभी मिलकर योगदान देगें तो बालिकाओं व महिलााओं के लिए सुरक्षित व समाज में समानता के माहौल का निर्माण होगा, तभी हम सच्चे अर्थों में कामयाब हो पाएंगे और यही इस अभियान का मूल उद्देश्य है। टीम ने साथ ही बच्चों को वर्तमान समय के सायबर अपराधों के प्रकारों व उनसे बचाव के संबंध में जानकारी दी गयी और उन्हें नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे के दुष्पपरिणामों से भी अवगत करवाया गया।