दैनिक आगाज इंडिया 28 dec 2024 इंदौर, थाना कनाडिया क्षेत्र अंतर्गत आरोपी आशीष पिंगले निवासी मानवता नगर द्वारा एक वकील को उनके द्वारा बनाया जा रहे हैं मकान के निर्माण को तुड़वाने एवं जान से मारने की धमकी देकर एक करोड रुपए की मांग की गई थी जिसकी सभी ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग के सबूत के साथ आईजी पुलिस विभाग को शिकायत की गई थी ll
उनकी विवेचना के पश्चात थाना कनाडिया में ब्लैकमेलिंग की धाराओं 385 387 506 में प्रकरण जून माह में दर्ज किया गया था l वकील को धमकी देकर एक करोड रुपए वसूलने के आरोपी द्वारा सेशन कोर्ट में ब्लैकमेलिंग की धारा में दर्ज प्रकरण में गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत का आवेदन लगाया गया था जिसमें सेशन कोर्ट द्वारा अग्रिम जमानत आवेदन खारिज कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए प्रशासन और पुलिस विभाग को सूचित कर दिया गया है l आरोपी आशीष पिंगले अपने आप को सामाजिक नेता और आरटीआई कार्यकर्ता बताता है
कॉलोनी में भी एक सार्वजनिक मंदिर का स्वयंभू अध्यक्ष बनकर चंदा वसूली के कार्य में लिप्त रहता है l
संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने पद्मश्री सम्मान के लिये नामांकित कबीर गायक श्री भेरूसिंह चौहान का किया सम्मान।
दैनिक आगाज इंडिया 5 फरवरी 2025 इंदौर भारत सरकार के प्रतिष्ठित सम्मान पद्मश्री के लिये नामांकित निर्गुण लोक/कबीर गायक श्री भेरूसिंह चौहान बहुत अच्छा और कर्णप्रिय कबीर गायन करते हैं। उनका संत कबीर के प्रति गहरा समर्पण है। वे मालवा के प्रसिद्ध लोक/कबीर गायक है। ऐसे गायक को भारत सरकार का प्रतिष्ठित सम्मान पद्मश्री के