ध्यान कार्यक्रम और संगोष्ठी (कृष्णमूर्ति सर्कल

दैनिक आगाज इंडिया इंदौर 28 dec 2024*। *”भावातीत ध्यान”* विषय पर एक विशेष संगोष्ठी *ध्यान प्रशिक्षक श्री दिव्य दर्शन जी* के सानिध्य में *हैप्पीनेस कोच श्री उज्ज्वल स्वामी* के मार्गदर्शन में न्याय नगर, सुखलिया, इंदौर में आयोजित की गई, *जे.कृष्णमूर्ति सर्कल* विगत 30 से अधिक वर्षों से वयोवृद्ध *चिंतक श्री पी. के. दीक्षित साहेब* के मार्गदर्शन में चलाया जाता है जिन्होंने हाल ही में जीवन 95 वर्ष पूर्ण किए है । यह सर्कल सभी के लिए खुला है, इस सर्कल के बारे और अधिक जानकारी के लिए श्री उज्ज्वल स्वामी से मोबाइल न. 9617930524 और 9424082327 पर संपर्क किया जा सकता है।

शेयर करे

Recent News