दैनिक आगाज इंडिया 29 जनवरी 2025 इंदौर। *विश्व आरोग्य सेवा संस्थान* के द्वारा पलासिया चौराहा स्थित सेल्फी पाईंट पर 30 जनवरी को नशे के खिलाफ आम जनता को जागरूक किया जाएगा ।
इसमें संस्थान के ट्रस्टी /सदस्य और हितेषियों के साथ साथ अनेक गणमान्य नागरिक और बच्चे भी शामिल होगे।
इस दौरान नशा छोड़ कर सामान्य जीवन मे आने वाले बच्चो को *नारकोटिक्स एस.पी. श्रीमती हेमलता अग्रवाल जी* कार्यालय मे सम्मानित करेगी।
ज्ञात रहे नशे को लेकर इंदौर जिले मे सरकारी संस्थान गंभीरता पूर्वक कार्य कर रहे है जिसमे विश्व आरोग्य सेवा संस्थान से *स्वामी उज्ज्वल जी समन्वयक (कॉर्डिनेटर)* की भूमिका निभा रहे है । आम नागरिकों को अधिक से अधिक संख्या में इस जग जागरण में शामिल होने का आव्हान किया जाता है।
स्थान :- पलासिया चौराहा सेल्फी पाईंट, इंदौर
समय :- सुबह 11 बजे!
यह जानकारी संस्थान के प्रमुख *श्री डॉ इशाक खान* द्वारा दी गई। अधिक जानकारी और अभियान का हिस्सा बनने के लिए सम्पर्क करे।
9179733325
9617930524
9424082327