द
ैनिक आगाज इंडिया 29 जनवरी 2025 भोपाल, सुभाष नगर डिपो से स्थल निरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रबंध संचालक ने डिपो मे चल रहे विभिन्न सिविल तथा सिस्टम के कार्यों का निरीक्षण किया एवं विस्तृत चर्चा की तथा कार्यों को तय समय मे पूर्ण करने के निर्देश दिए l*
*प्रबंध संचालक द्वारा मेट्रो परिचालन के सबसे महत्वपूर्ण अवयव यानि डिपो मे स्थापित कंट्रोल रूम के साथ-2 विभिन्न सिस्टम रूम का अवलोकन किया l डिपो मे बाउन्ड्री वॉल, रोड़ डेवलपमेंट के कार्य, RBL,IBL, सब-स्टेशन इत्यादि की प्रगति की जानकारी ली एवं स्थलीय निरीक्षण किया l*
*बोर्ड ऑफिस मेट्रो स्टेशन पर बन रहे दूसरे एंट्री-एक्सिट जो कि फुट ओवर ब्रिज (FoB) के जरिए स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल पर जुड़ेगा उसको शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए l*
*प्रबंध संचालक द्वारा कॉनट्रैक्टर को निर्देश दिए की जहां निर्माण कार्य पूर्ण हो गए है, वहाँ रोड़ कन्स्ट्रक्शन इत्यादि कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करे l साथ ही विभिन्न स्टेशन पर चल रहे आंतरिक एवं बाहरी कार्यों का भी निरीक्षण किया एवं शेष बचे कार्यों को भी शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए l*
*मेट्रो प्रोजेक्ट निर्माण के लिए समय की प्रतिबद्धता दोहराते हुए प्रबंध संचालक ने सभी स्टेकहोल्डेर्स को पहली कड़ी मे शुरू होने वाले सुभाष नगर से एम्स मेट्रो स्टेशन तक के सूक्ष्म निर्माण पहलुओं को ससमय पूरा करने के निर्देश दिये ।*
*आज दिनांक 29.01.2025*, को प्रबंध संचालक द्वारा सबसे पहले सुभाष नगर डिपो का निरीक्षण किया, जहां विभिन्न सिविल एवं सिस्टम के कार्यों को तय समय मे पूर्ण करने के निर्देश दिए l
तदोपरांत, श्री चैतन्य ने सुभाष नगर स्टेशन से रानीकमलापति मेट्रो स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया l स्टेशनों पर ट्रेन परिचालन के लिए विभिन्न प्रकार के विशेष कमरों यथा – कान्कोर्स लेवल पर मेट्रो परिचालन के महत्वपूर्ण अवयव जैसे सिस्टम रूम्स, टेलीकॉम ईक्विपमेंट रूम, सिगनलिंग रूम, स्टेशन कंट्रोल रूम, ASS (Auxiliary Sub-Station), टिकट रूम , स्टोर आदि का जायजा लिया एवं प्लेटफॉर्म लेवल पर ट्रैक, शेड (PEB), थर्ड-रेल इत्यादि का निरीक्षण किया l
निर्माण कार्य प्रगति को गति देने के उद्देश्य से आयोजित निरीक्षण कार्यक्रम में सिविल, सिस्टम, रोलिंग स्टॉक, ट्रेफिक, सिग्नल्लिंग आदि प्रमुख कार्यों से सीधे जुड़े अधिकारियों और कंसल्टेंट प्रतिनिधियों एवं contractors के शीर्ष प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।
भोपाल, 29 जनवरी 2025: श्री एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस, प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा आज भोपाल मेट्रो प्रयोरिटी कोरिडोर के तहत (सुभाष नगर से रानीकमलापति मेट्रो स्टेशन) एवं सुभाष नगर डिपो पर चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ सभी संबंधित विभागों, मेट्रो अधिकारियों, कन्सल्टन्ट व कान्ट्रैक्टर के साथ कार्यों की प्रगति संबंधित जानकारी ली गई।
प्रबंध संचालक के निरीक्षण में वरिष्ठ अधिकारीगण श्री शोभित टंडन, निदेशक (सिस्टम), श्री अजय गुप्ता, निदेशक (प्रोजेक्ट्स), श्री संजय सिंह महाप्रबंधक(सिविल), विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ जनरल कंसल्टेंट और मेट्रो निर्माण ठेकेदारों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
******