दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 29 मार्च 2025। नगर निगम महापौर सभा कक्ष में जलकार्य प्रभारी श्री अभिषेक शर्मा बबलू की अध्यक्षता में जलकार्य एवं जल यंत्रालय विभाग की सलाहकार समिति एवं बजट पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा, श्री रोहित सिसोनिया, समिति के सदस्य पार्षद श्री सुरेश कुरवाड़े, श्री राहुल जायसवाल, श्री कमलेश कालरा, कार्यपालन यंत्री श्री संजीव श्रीवास्तव, सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में वित्तीय वर्ष के बजट में जलकार्य एवं जल यंत्रालय विभागों के अंतर्गत किए गए प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी गई। सीवरेज विभाग के अंतर्गत नमामी गंगे, अमृत परियोजना तथा सिंहस्थ के तहत प्रस्तावित कार्यों की रूपरेखा समिति के समक्ष प्रस्तुत की गई।
नगर निगम द्वारा शहर के बाहरी क्षेत्रों में सीवर लाइन तथा एसटीपी के निर्माण हेतु विस्तृत योजना पर चर्चा की गई, जिससे निगम में सम्मिलित ग्रामीण क्षेत्रों वाले वार्ड्स को लाभान्वित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, अमृत 2.0 योजना के तहत शहर में अतिरिक्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु इंटेक वेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, पंपिंग मेन व स्टेशन, ब्रेक प्रेशर टैंक, ग्रेविटी लाइन, टंकियों का निर्माण एवं डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।
गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए, सीएनजी युक्त नवीन टैंकरों की खरीद और उनकी कार्ययोजना पर भी विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा उपयोगी सुझाव दिए गए। अंत में वरिष्ठ पार्षद श्री सुरेश कुरवाड़े ने सभी उपस्थित सदस्यों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
